वीवीआईपी आवागमन के समय आपात सेवा वाहनों को वैकल्पिक मार्ग देंः योगी

Yogi issues direction on emergency vehicles route plan during VVIP movement in UP
[email protected] । Aug 17 2017 11:34AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वीवीआईपी आवागमन के दौरान दमकल गाड़ियों, एम्बूलेंस आदि आपात सेवा वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की दुरूस्त व्यवस्था की जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वीवीआईपी आवागमन के दौरान दमकल गाड़ियों, एम्बूलेंस आदि आपात सेवा वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की दुरूस्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में वीवीआईपी आवागमन के दौरान आपात सेवा वाहनों का मार्ग अवरूद्ध नहीं होना चाहिए।

इस आदेश के मद्देनजर प्रमुख सचिव गृह ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत कर दिए हैं। इनमें सभी को विस्तृत निर्देश दिये गये हैं ताकि अतिविशिष्ट लोगों के आवागमन और आपात वाहनों के रास्तों में कोई रूकावट ना आये। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि वीवीआईपी आवागमन के दौरान आपात सेवा वाहनों के रास्तों में व्यवधान के मामले सामने आये हैं। उन्होंने वीवीआईपी भ्रमण के अवसर पर इस संबंध में निर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अतिविशिष्ट हस्तियों की यात्रा के लिए मार्ग निर्धारित करने के दौरान के आपात सेवा वाहनों के प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अवश्य निर्धारित किए जाएं, ताकि वीवीआईपी आवागमन भी निर्बाध रूप से हो सके और आपात सेवा भी बाधित न हो। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी अतिविशिष्ट व्यक्ति के आवागमन की स्थिति में कौन-कौन मार्ग बंद रहेंगे और किन मार्गों में परिवर्तन किया गया है, इसकी सूचना एक दिन पहले ही प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाएं।

यातायात पुलिस की वेबसाइट, ऐप, अपने सोशल मीडिया अकाउंट आदि पर भी नियमित पोस्ट तथा सूचनाएं अपडेट की जाएं ताकि लोगों को सूचना समय पर मिलती रहे। यह भी निर्देश दिया गया है कि वीवीआईपी आवागमन के दौरान रास्तों में फेरबदल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को मुहैया करायी जाये ताकि उनके एम्बूलेंस उसी अनुसार अपना रास्ता तय कर सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़