योगी राज में भी यूपी बेहाल, आजमगढ में तनाव का माहौल
सरायमीर थानाक्षेत्र में आज उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक पुलिस चौकी को आग लगा दी तथा एक पुलिस जीप और एक एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आजमगढ (उत्तर प्रदेश)। सरायमीर थानाक्षेत्र में आज उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक पुलिस चौकी को आग लगा दी तथा एक पुलिस जीप और एक एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षेत्राधिकारी (फूलपुर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को स्थिति पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पडा और आंसू गैस के गोले इस्तेमाल करने पड़े। उन्होंने बताया, 'पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।'
पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले अमित साहू ने इस्लाम को लेकर फेसबुक पर कोई अपमानजनक टिप्पणी कर दी। स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में शुक्रवार को थाने का घेराव किया। एक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आज सुबह करीब 11 बजे बडी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्र हुए और मांग की कि आरोपी के खिलाफ रासुका लगायी जाए।
प्रसाद ने बताया कि मध्याह्न 12 बजे पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी थाने पहुंचे। थाने के बाहर जमा भीड ने अचानक पथराव कर दिया जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये। भीड़ ने एक बैंक एटीएम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
अन्य न्यूज़