योगी के काफिले की गाड़ी चोरी होने की सूचना से हड़कम्प

[email protected] । Apr 20 2017 2:52PM

बुंदेलखण्ड के दौरे के तहत आज झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शामिल एक गाड़ी के चोरी होने की सूचना से कुछ देर के लिये पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

झांसी। बुंदेलखण्ड के दौरे के तहत आज झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शामिल एक गाड़ी के चोरी होने की सूचना से कुछ देर के लिये पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश सिंह ने बताया कि कि मुख्यमंत्री शहर स्थित विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के लिये पहुंचे थे। उनके काफिले की गाड़ियां बगल में स्थित सर्किट हाउस परिसर में खड़ी थीं।

इसी बीच, पुलिस के वायरलेस पर एक संदेश प्रसारित हुआ कि मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक इनोवा कार (यूपी 32 बीजी 6371) चोरी हो गयी है। वह संदेश वाहन चालक की सूचना पर जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि संदेश फैलते ही वाहन की सरगर्मी से तलाश शुरू की जाने लगी। कुछ देर बाद यातायात पुलिस ने बताया कि वह गाड़ी गलत जगह पर खड़ी थी, लिहाजा उसे उठाकर पार्किंग के लिये निर्धारित जगह पर खड़ा कर दिया था।

सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस परिसर छोटा है, और वहां ज्यादा संख्या में गाड़ियां खड़ी नहीं हो पाती हैं। इससे पहले, योगी साढ़े 10 बजे पुलिस लाइन मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचे। उसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक दौरा किया और कुछ वार्डों में मरीजों से हाल पूछा। बाद में वह कानपुर रोड स्थित कृषि मण्डी पहुंचे और निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बड़ागांव विकास खण्ड के टाकोरी गांव भी पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से उनका नाम और कक्षा के बारे में पूछा। साथ ही मिड डे मील की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। योगी ने स्कूल की रसोई का भी निरीक्षण किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़