योगी की चेतावनी, मूर्तियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतें अधिकारी

Yogi''s warning, vigilance officer to protect idols
[email protected] । Mar 8 2018 1:03PM

प्रदेश के मेरठ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त किये जाने तथा देश के अन्य स्थानों पर मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में अमन-चैन का माहौल कायम रखना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

लखनऊ। प्रदेश के मेरठ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त किये जाने तथा देश के अन्य स्थानों पर मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में अमन-चैन का माहौल कायम रखना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शान्ति व्यवस्था को बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करेगी।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने जनपद में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने जनपद मेरठ की घटना को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए एवं ऐसे तत्वों को चिन्हित कर आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ये सुनिश्चित किया जाए।

गौरतलब है कि मेरठ के मदाना थाने में लगी बीआर आंबेडकर की एक मूर्ति बुधवार सुबह क्षतिग्रस्त मिली थी। आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने मंगलवार रात इस घटना को अंजाम दिया । मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। मूर्ति टूटी होने को लेकर सुबह स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। प्रशासन ने यहां नई मूर्ति लगवाने की बात कहकर लोगों को शांत कराया। फिलहाल वहां आंबेडकर की नई मूर्ति लगवा दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़