मानव कल्याण का सबसे बड़ा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है कुम्भः योगी

yogi-said-kumbh-is-the-biggest-spiritual-and-cultural-event-of-human-welfare
[email protected] । Dec 2 2018 4:45PM

त्रिवेणी बांध पर स्थित आदिशंकरविमानमंडपम मंदिर के निकट आयोजित श्रीकुम्भाभिषेकम महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति अपना योगदान देकर कुम्भ को सकुशल संपन्न कराने में दिव्यता का परिचय दे।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां कहा कि कुंभ मेला भारत की सनातन परंपरा है और यह मानव कल्याण का सबसे बड़ा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है। त्रिवेणी बांध पर स्थित आदिशंकरविमानमंडपम मंदिर के निकट आयोजित श्रीकुम्भाभिषेकम महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति अपना योगदान देकर कुम्भ को सकुशल संपन्न कराने में दिव्यता का परिचय दे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी के कार्य पर अंगुली उठाना बहुत सरल होता है, लेकिन कार्य में सहयोगी बनकर कार्य को मूर्तरूप में लाकर पूरा करना महानता का लक्षण है। देश में चार स्थानों पर कुम्भ मेला होता है जिसमें प्रयागराज का कुम्भ अपने आप में देश-दुनिया के लिए कौतुहल और आकर्षण का केंद्र होता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वृहद आयोजन में सभी की भागीदारी आवश्यक है। हर व्यक्ति अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने लगे तो कहीं कमी नहीं दिखेगी। अबकी बार कुम्भ का आयोजन देश-दुनिया को एकता, स्वच्छता का संदेश देने वाला होगा।

यह भी पढ़ें: आरक्षण में 'सेंधमारी' कर भाजपा को चुनावी फायदा दिलाना चाहते हैं योगी

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आदिशंकरविमानमंडपम मंदिर के सभी तलों पर जाकर वहां स्थापित विग्रहों के दर्शन किए। उन्होंने वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए कांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य से वार्ता की। इसके उपरांत योगी आदित्यनाथ ने बांध के नीचे स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर पहुंचे और दर्शन किया।गत 29 नवंबर को श्रीकुम्भाभिषेकम महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किया जिसमें उन्होंने प्रयागराज के लोगों से कुंभ के सफल आयोजन के लिए मेले में आने वाले लोगों का स्वागत बारातियों के स्वागत जैसा करने का आह्वान किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़