जज लोया मामले में योगी ने राहुल गांधी को सुनाई खरी खरी

Yogi told Rahul Gandhi in the judge case
[email protected] । Apr 19 2018 3:51PM

योगी ने अपने पहले टवीट में कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को निशाना बनाते हुये कहा कि ''जस्टिस लोया के मामले में वाद खारिज हो गया है, स्पष्ट है कि कांग्रेस का घृणित चेहरा सामने आया है।

लखनऊ। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले की सुनवाई करने वाले सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल नहीं चाहते हैं कि गांधी परिवार के अलावा कोई और देश चलाए।

योगी ने अपने पहले टवीट में कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को निशाना बनाते हुये कहा कि 'जस्टिस लोया के मामले में वाद खारिज हो गया है, स्पष्ट है कि कांग्रेस का घृणित चेहरा सामने आया है। राहुल गांधी ने 150 सांसदों को लेकर शिकायत की थी, जबकि सबकुछ झूठ का पुलिन्दा निकला।" उन्होंने अपने दूसरे टवीट में कहा कि "राहुल गांधी नहीं चाहते कि गांधी परिवार के अलावा इस देश में कोई शासन चलाए और जो शासन अच्छे प्रकार से चलाता है उसकी छवि को निरन्तर बदनाम करने का प्रयास करते हैं।"

बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'उच्चतम न्यायालय के फैसले का हम स्वागत करते हैं, कांग्रेस का षडयंत्रकारी बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें और जिस प्रकार से माहौल को दूषित करने का प्रयास किया था एक बार पुन:वह एक्सपोज हुये है । कांग्रेस शरारत के तहत देश के अंदर माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है और यह प्रयास कर रही है जिससे इस देश के अंदर आम जन के मन में सरकार के प्रति गलत भावनाये पैदा हों।'

उन्होंने कहा कि' यही राहुल गांधी थे जिन्होंने एक समय हिन्दू आतंकवाद शब्द दिया था ।लश्कर जैसे दुर्दांत आतंकी संगठन को क्लीन चिट देने का दुस्साहसिक प्रयास किया था । जस्टिस लोया के मामले में कांग्रेस एक बार फिर एक्सपोज हुई है। राहुल गांधी को देश की जनता से इस शरारत पूर्ण चेष्टा के लिये माफी मांगना चाहिये और स्पष्ट करना चाहिये कि कांग्रेस नेतृत्व इस देश के खिलाफ कब तक इस प्रकार का षडयंत्र करता रहेगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़