योगी ने अस्पताल जाकर एनडी तिवारी का हालचाल जाना
[email protected] । Mar 29 2017 2:10PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया चिकित्सा विज्ञान संस्थान पहुंचकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का हालचाल पूछा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया चिकित्सा विज्ञान संस्थान पहुंचकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का हालचाल पूछा। प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके 91 वर्षीय तिवारी को मंगलवार रात संक्रमण के इलाज के लिये संस्थान में भर्ती कराया गया था।
संस्थान के प्रोफेसर दीपक मालवीय ने बताया, ‘‘डॉक्टर, तिवारी के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पूर्वाह्न साढ़े दस बजे उनसे मिलने आये थे।’’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने तिवारी के लिये कहा, ‘‘पंडित जी आप हमारी धरोहर हैं।’’ तिवारी गत 19 मार्च को आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह के दौरान मौके पर मौजूद थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़