जन आक्रोश रैली में हार्दिक पटेल को युवक ने जड़ा थप्पड़
हार्दिक ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा मुझे मार देना चाहिए। लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे।
अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही नेताओं पर कभी थप्पड़ तो कभी जूते बरस रहे हैं। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने का मामला अभी चर्चा में ही था कि गुजरात के सुरेंद्रनगर में भाजपा के मुखर विरोधी पाटेदार नेता से कांग्रेसी बने हार्दिक पटेल को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। मामला गुजरात के सुरेंद्रनगर का है जहां बलदाणा गांव में हार्दिक एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान एक शख्स मंच पर चढ़ा और उसने हार्दिक को थप्पड़ मार दिया।
इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस के दौरान पार्टी प्रवक्ता पर फेंका गया जूता
जैसे ही हार्दिक पटेल को उस शख्स ने चांटा मारा तभी मौके पर मौजूद हार्दिक समर्थकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। हार्दिक ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा मुझे मार देना चाहिए। लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। उस शख्स को बचाने के लिए पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। इस हंगामे के बाद पुलिस भारी सुरक्षा के साथ उस शख्स को वहां से ले गई।
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4
— ANI (@ANI) April 19, 2019
अन्य न्यूज़