आप की सत्ता लोलुपता उजागर हो गई हैः बादल
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के भीतर ‘रस्साकशी’ से राज्य में इसके नेताओं के बीच सत्ता लोलुपता उजागर हो गई है।
तरन तारन। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के भीतर ‘रस्साकशी’ से राज्य में इसके नेताओं के बीच सत्ता लोलुपता उजागर हो गई है। रविवार को बाबा बाकला विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय राजनीति में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया गया हो और वह भी पार्टी के टिकटों के लिए।
उन्होंने कहा कि टिकट बेचना नेताओं या पार्टियों का काम नहीं है और इससे पता चलता है कि आप के भीतर संपूर्ण ‘गृहयुद्ध’ पार्टी पर नियंत्रण हासिल करने के लिए महज एक-दूसरे को बदनाम करने के लिए है। बादल ने कहा कि पंजाब के लोग आप नेताओं के बीच सत्ता के लिए इस संघर्ष को देख रहे हैं जिससे पार्टी तार-तार हो गई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दर 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उचित समय पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
अन्य न्यूज़