पश्चिमी दिल्ली में प्रेस प्रसंग को लेकर युवक की हत्या, पत्थर से चेहरा कुचला

delhi police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि 20 दिसंबर को मृतक की पहचान सचिन मौर्य के रूप में की गयी। उसके परिवार ने निहाल विहार नाले के पास लगा एक पोस्टर देखने के बाद पुलिस से संपर्क किया था और उसके गुमशुदा होने की जानकारी दी थी।

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में प्रेम प्रसंग के मामले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि चूंकि चेहरा कुचल दिया गया है और कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, इसके कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है और पुलिस ने इलाके में उसके पोस्टर लगाए हैं।

पुलिस ने बताया कि 20 दिसंबर को मृतक की पहचान सचिन मौर्य के रूप में की गयी। उसके परिवार ने निहाल विहार नाले के पास लगा एक पोस्टर देखने के बाद पुलिस से संपर्क किया था और उसके गुमशुदा होने की जानकारी दी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के संबंध में पवन तिवारी (35) और पवन सिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि सचिन का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह भी पता चला कि सचिन के पड़ोस में रहने वाले पवन तिवारी की भी लड़की से घनिष्ठ मित्रता थी।’’

तिवारी लड़की के साथ सचिन के संबंध से नाराज था और इसलिए उसने सचिन की हत्या की साजिश रची। डीसीपी ने बताया कि हत्या में पवन तिवारी का मित्र पवन सिंह भी शामिल पाया गया है। दोनों को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़