जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के युवा सरकारी नौकरी में आरक्षण के हकदार: जितेंद्र सिंह

Jitendra Singh

कुछ उम्मीदवारों ने यह संदेह व्यक्त किया था कि उनके आवेदन पर आरक्षण का लाभ मिलेगा या नहीं, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री का यह बयान आया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एएलओसी) से लगे क्षेत्र में रहने वाले लोग सरकारी नौकरियों में आरक्षण के हकदार हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले युवा भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ पाने के हकदार हैं। कुछ उम्मीदवारों ने यह संदेह व्यक्त किया था कि उनके आवेदन पर आरक्षण का लाभ मिलेगा या नहीं, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री का यह बयान आया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एएलओसी) से लगे क्षेत्र में रहने वाले लोग सरकारी नौकरियों में आरक्षण के हकदार हैं। कार्मिक मंत्रालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर बुधवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू और मुख्यसचिव बी वी आर सुब्रमण्यम से चर्चा की और केंद्र शासित क्षेत्र का प्रशासत जल्द ही इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करेगा। सिंह ने ट्वीट किया, “जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा विज्ञापित नौकरियों के लिये प्रतिभागियों की आशंकाओं को दूर करना महत्वपूर्ण है। उपराज्यपाल मुर्मू और मुख्य सचिव सुब्रमण्यम के साथ विस्तृत चर्चा की। सीमावर्ती इलाकों के उम्मीदवारों के लिये इन नौकरियों में आईबी आरक्षण उपलब्ध होगा। 

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: एक दिन में 500 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को इजाजत नहीं

केंद्र शासित सरकार इसी के अनुरूप स्पष्टीकरण जारी करेगी।” मंत्री ने पीटीआई-को बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में नौकरियों के लिये हाल में जारी विज्ञापन को लेकर कुछ अस्पष्टता थी, जिसे अब सुलझा लिया गया है। जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद सिंह ने कहा, “मैंने इस अस्पष्टता के बारे में उपराज्यपाल और मुख्यसचिव से बात की और उन्होंने कहा है कि जल्द ही एक स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़