अंतर्राष्ट्रीय
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Publish Date: Jan 11 2017 4:09PM

Image Source: Google
सोल। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया के पास अभी 10 परमाणु बम बनाने जितना प्लूटोनियम मौजूद है। दक्षिण कोरिया के इस बयान से करीब एक सप्ताह पहले ही उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा था कि उनका देश एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के करीब है। ऐसा माना जा रहा है कि अब तक पांच परमाणु परीक्षण और कई मिसाइल प्रक्षेपण कर चुका उत्तर कोरिया वर्ष 2017 में अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम एक हथियार प्रणाली विकसित कर अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है।
विश्लेषक इस बात को लेकर एकमत नहीं हैं कि प्योंगयांग अपनी परमाणु महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के कितने करीब है लेकिन सभी इस बात को लेकर एकमत हैं कि वर्ष 2011 में अपने पिता किम जोंग द्वितीय के निधन के बाद किम के सत्ता में आने से अब तक इसमें भारी बढ़ोतरी जरूर हुई है। सोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के पास वर्ष 2016 के अंत तक हथियार बनाने वाला 50 किलोग्राम प्लूटोनियम मौजूद था जो 10 बड़े हथियार बनाने में सक्षम है। यह पिछले आठ वर्षों की तुलना में 40 किलोग्राम अधिक है।