Paris Olympics 2024: अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीते तो मैं फ्री में दूंगा वीजा, जानें किसने कहा?
इस बार भी पूरे देश को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। अब अगर नीरज चोपड़ा पेरिस में गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो उससे देशवासियों को खुशी के साथ बड़ा फायदा भी होगा। दरअसल, नीरज के गोल्ड मेडल जीतने से सभी भारतीयों को दुनिया के किसी भी देश का वीजा फ्री में मिलेगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 में महज 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत पाने के कारण भारत अभी भी सिल्वर और गोल्ड की तलाश में है। वहीं पिछली बार की तर्ज पर इस बार भी पूरे देश को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। अब अगर नीरज चोपड़ा पेरिस में गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो उससे देशवासियों को खुशी के साथ बड़ा फायदा भी होगा। दरअसल, नीरज के गोल्ड मेडल जीतने से सभी भारतीयों को दुनिया के किसी भी देश का वीजा फ्री में मिलेगा।
बता दें कि, भारतीय मूल के वीजा स्टार्टअप एटलस के सीईओ मोहक नाहटा ने इस बात का वादा किया कि अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं तो वह देश के सभी नागरिकों को दुनिया के किसी भी देश का फ्री वीजा देंगे। मोहक नाहटा ने अपनी लिंक्ड्इन पोस्ट के जरिए इस बारे में बात की। पहले उन्होंने एक पोस्ट की थी, जिसमें वीजा देने का वादा किया था। अब मोहक नाहटा ने डिटेल में बताया कि कैसे और किसे नीरज के गोल्ड जीतने पर वीजा मिलेगा।
वहीं उन्होंने दूसरी पोस्ट में वीजा के बारे में विवरण देते हुए एटलस के सीईओ ने लिखा कि, 30 जुलाई को मैंने नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर सभी को फ्री वीजा देने का वादा किया था। उसके बाद से कई लोगों ने इसकी डिटेल के बारे में पूछा था।
डिटेल में मोहक ने बताया कि अगर नीरज गोल्ड हासिल करते हैं तो हम सबी यूजर्स को एक पूरे दिन के लिए एक फ्री वीजा देंगे। आगे उन्होंने बताया कि वीजा पूरी तरह से फ्री होगा। इसके आगे कहा कि आप किसी भी देश का वीजा ले सकते हैं।
अन्य न्यूज़