Paris Olympics 2024 Day 7: मनु भाकर से तीसरे मेडल की आस, तीरंदाजी में पदक से चूके, लक्ष्य सेन और हॉकी टीम ने रचा इतिहास

 Paris Olympics 2024
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 2 2024 11:44PM

ओलंपिक 2024 का 7वां दिन भारत के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां मनु भाकर ने भारत को एक और मेडल की आस दिलाई तो हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा। वहीं दिन के ढलते-ढलते जहां आर्चरी की मिक्स्ड इवेंट में टीम ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई।

पेरिस ओलंपिक 2024 का 7वां दिन भारत के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां मनु भाकर ने भारत को एक और मेडल की आस दिलाई तो हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा। वहीं दिन के ढलते-ढलते जहां आर्चरी की मिक्स्ड इवेंट में टीम ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई तो बैडमिंटन के लक्ष्य सेन ने इतिहास रचकर देशवासियों को फिर से एक नई उम्मीद दी। यहां जानें भारत के सातवें दिन में क्या-क्या हुआ... 

 

तीसरे मेडल पर मनु भाकर की नजर

भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल दिलाने के बाद एक बार फिर मनु भाकर तीसरा मेडल अपने नाम कर सकती हैं। दरअसल, मनु भाकर शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर किए। हंगरी की मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पर रहीं।


सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन 

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चोउ टिन चेन को हरा दिया। ये मैच तीन गेम तक चला, जिसका पहला गेम चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने जीता जबकि आखिर के दोनों गेम लक्ष्य ने जीते। वहीं अब महज एक जीत दूर लक्ष्य अपना मेडल पक्का कर लेंगे। लक्ष्य ने विपक्षी खिलाड़ी को 19-21, 21-15 और 21-12 से पराजित किया है। 

52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम को 3-2 से मात दी है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1972 में आखिरी बार हराया था। साथ ही टीम ने क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भारत इस जीत के साथ ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक के ग्रुप बी में है, बेल्जियम इस ग्रुप में चारों मैच जीतकर टॉप पर हैं। 


जूडो में भारत को मिली निराशा

ओलंपिक 2024 में भारत को जूडो में निराशा मिली है। जहां भारतीय जूडो एथलीट तूलिका मान का मेडल जीतने का सपना टूट गया है। चार बार की ओलंपिक मेडलिस्ट क्यूबा की जूडो खिलाड़ी इडेलिस ओर्टिज ने भारत की तूलिका मान को 0-10 से हराया। 25 वर्षीय तूलिका को विपक्षी जूडोका ने सिर्फ 28 सेकेंड में बाहर कर दिया। 

तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल से चूके

भारत के धीरज बोम्मदेवरा और अकिंता भकत का मिक्स्ड तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया। लेकिन इस जोड़ी ने भारत के लिए ओलंपिक में इतिहास रचा। ये पहली बार था जब भारतीय जोड़ी ओलंपिक तीरंदाजी के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को अमेरिका की जोड़ी केसी कौफहोल्ड और ब्रैंडी एलिसन ने क्रमश: 38-37 और 37-35 के अंतर से पछाड़ा। 

 अंकिता और पारुल नहीं कर पाई क्वालिफाई

भारत की अंकिता और पारुल चौधरी पेरिस ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में महिलाओं की 5000 मीटर रेस में क्रमश: 20वें और 14वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं। अंकिता ने हीट वन में 16 : 19. 38 का समय निकाला और वह आखिरी स्थान पर रही। वहीं पारूल ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15:10.68 का समय निकाला लेकिन 20 धावकों में 14वें स्थान पर रही। दोनों हीट से शीर्ष आठ आठ ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

शुभंकर संयुक्त 25वें और भुल्लर संयुक्त 52वें स्थान पर

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने पेरिस ओलंपिक के दूसरे दौर में दो ईगल से दो अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 25वें स्थान पर बने हुए हैं। पहले दौर में70 का कार्ड खेलने वाले शुभंकर का दो दिन का कुल स्कोर तीन अंडर है। एक अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर ने दो अंडर 69 का कार्ड खेला और अपने पहले दौर के 75 के कार्ड से बेहतर प्रदर्शन दिखाया जिससे वह संयुक्त 52वें स्थान पर बने हुए हैं। 

 

तजिंदर तूर का सफर समाप्त 

 

 दो बार के एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट तजिंदरपाल सिंह  तूर क्वालिफिकेशन राउंड में बाहर हो गए। जिसके बाद पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की शॉट पुट स्प्धा में भारत की चुनौती खत्म हो गई है। तीन प्रयासों में उन्होंने 18.05 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए तूर को टॉप 12 में जगह बनाने की जरूरत थी लेकिन वो ऐसा करने में नाकायमाब रहे।

 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़