Paris Olympics 2024: मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकी मनु, दीपिका के हाथ से फिसला पदक, जानें 8वें दिन क्या-क्या हुआ?

Paris Olympics 2024
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 4 2024 1:06AM

ओलंपिक 2024 का आठवां दिन भारत के लिये मायूसी भरा रहा, जब निशानेबाजी की ‘धाकड़ गर्ल’ मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से मामूली अंतर से चूक गई। वहीं महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर को हार झेलनी पड़ी।

पेरिस ओलंपिक 2024 का आठवां दिन भारत के लिये मायूसी भरा रहा, जब निशानेबाजी की ‘धाकड़ गर्ल’ मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से मामूली अंतर से चूक गई। वहीं महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर को हार झेलनी पड़ी। तीरंदाजी में भारत का अभियान पदक के बिना ही खत्म हो गया। जानें 8वें दिन क्या-क्या हुआ...

मनु भाकर मेडल की हैट्रिक से चूकीं

मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे। तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था। मनु आठ सीरीज के बाद 28 के स्कोर के चौथे स्थान पर रहीं। यानी 40 में से मनु के 28 शॉट्स ग्रीन हुए। बाकी निशाने पर नहीं लगे। 

माहेश्वरी चौहान ने जगाई उम्मीद

हालांकि, भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के पहले दिन आठवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। जबकि अनंतजीत सिंह नरूका लगातार दूसरे दिन खराब प्रदर्शन के बाद पुरुष स्कीट स्पर्धा से बाहर हो गए। महेश्वरी 25-25 शॉट की तीन सीरीज में 23, 24 और 24 अंक से कुल 71 अंक बनाकर पहले दिन के क्वालीफिकेशन दौर के बाद आठवें पायदान पर हैं और शीर्ष छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। 

दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हारीं

पहले मनु भाकर और फिर दीपिका कुमारी, दोनों ही मेडल तक नहीं पहुंच पाई। वहीं महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में अच्छी टक्कर देने के बावजूद दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी सुहयोन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका अभियान समाप्त हो गया है।

दूसरी तरफ भजन कौर को प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच इंडोनेशिया की खिलाड़ी डी चोइरुनिसा के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। भजन ने पहले सेट में 28 स्कोर किया जबकि इंडोनेशिया प्लेयर ने 29 का स्कोर करके दो पॉइंट हासिल किए। दूसरे सेट में भजन ने 27 तो इंडोनेशिया की प्लेयर ने 25 का स्कोर किया। लेकिन भजन तीसरा सेट नहीं बचा पाई। और 4-2 से हार गईं।

गोल्फ में निराशजनकर प्रदर्शन

गोल्फर शुंभकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। तीसरे राउंड के बाद शुभंकर 2 अंडर पार के साथ संयुक्त 34वें स्थान पर हैं और गगनजीत 3 राउंड के बाद 2 ओवर पार के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर हैं। चौथा एंव आखिरी राउंड 4 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़