Paris Olympics: अदिति और दीक्षा ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर मिली कामयाबी

Aditi ashok and diksha dagar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 24 2024 11:11PM

अतिदि अशोक और दीक्षा डागर ने सोमवार को वर्ल्ड रैंकिंग के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। दोनों महिलाएं, पुरुष वर्ग के शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर के साथ मिलकर 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।

भारतीय गोल्ड स्टार अतिदि अशोक और दीक्षा डागर ने सोमवार को वर्ल्ड रैंकिंग के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। दोनों महिलाएं, पुरुष वर्ग के शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर के साथ मिलकर 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। 

अदिति के लिए ये ओलंपिक में तीसरी उपस्थिति होगी, जो किसी भारतीय के लिए सबसे ज्यादा है। वहीं, दीक्षा दूसरी बार खेलती नजर आएंगी। पुरुष वर्ग के शर्मा और भुल्लर के लिए ये ओलंपिक में उनकी पहली उपस्थिति होगी। ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अदिति ने किया, जो टोक्यो गेम्स 2020 में चौथे स्थान पर रही थी। ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का चयन भारतीय गोल्फ संघ द्वारा किया, जो टोक्यो गेम्स 2020 में चौथे स्थान पर रही थी। ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का चनय भारतीय गोल्फ संघ द्वारा किया गया है। 

ओलंपिक के लिए योग्ता रैंकिंग द्वारा निर्धारित की जाती है, जो आधिकारिक वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग के माध्यम से 60 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ियों तक सीमित है। OWGR में टॉप 15 खिलाड़ी ओलंपिक के लिए पात्र होते हैं, जिसमें एक देश से अधिकतम चार गोल्फर शामिल हो सकते हैं।

ओलंपिक गोल्फ रैंकिंग, टॉप 15 खिलाड़ियों के बाद प्रत्येक देश के टॉप दो पात्र खिलाड़ियों तक होती है, जब तक कि टॉप 15 में से कम से कम दो गोल्फर न हों। भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला खिलाड़ी अदिति 24वें स्थान पर हैं, जबकि दीक्षा ने 40वें स्थान पर आकर अपना स्थान पक्का किया। दीक्षा ओलंपिक और डेफलंपिक्स दोनों में भाग लेने वाली एकमात्र गोल्फर हैं। उन्होंने दो बार पदक जीता है। जहां वे दो बार पदक विजेता हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़