रियो ओलंपिक चैम्पियन Argentina के खिलाफ जीत की लय कायम रखने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक पुरूष हॉकी स्पर्धा के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक 2016 चैम्पियन अर्जेंटीना के खिलाफ इस लय को कायम रखने उतरेगी। भारत ने रोमांचक पहले मैच में शनिवार को आखिरी सीटी बजने से डेढ मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर न्यूजीलैंड को हराया।
पेरिस । जीत के साथ शुरूआत करने वाली भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक पुरूष हॉकी स्पर्धा के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक 2016 चैम्पियन अर्जेंटीना के खिलाफ इस लय को कायम रखने उतरेगी। भारत ने रोमांचक पहले मैच में शनिवार को आखिरी सीटी बजने से डेढ मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर न्यूजीलैंड को हराया। इस मैच में हालांकि तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका और नौ पेनल्टी कॉर्नर गंवाये। न्यूजीलैंड की टीम ने पहला गोल भी जल्दी दाग दिया था और अब आगे कठिन मैचों में भारत को इस गलती से बचना होगा।
अर्जेंटीना की टीम मैन टू मैन मार्किग में मुस्तैद है और भारत को इसमें सेंध लगानी होगी। भारत को ओलंपिक में कठिन पूल बी मिला है जिसमें मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड हैं। भारत के लिये न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना और आयरलैंड के खिलाफ पहले तीनों मैच काफी अहम है जिसके बाद सामना बेल्जियम और आस्ट्रेलिया से होगा। अर्जेंटीना को हराने पर क्वार्टर फाइनल की राह पक्की हो जायेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश एक बार फिर दीवार की तरह गोल के सामने खड़े रहे। श्रीजेश का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। भारत अभी पूल बी में बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर है लेकिन अभी सभी टीमों ने एक एक मैच ही खेला है। हर पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल में जायेंगी। अर्जेंटीना के खिलाफ ‘रफ ’ हॉकी खेलते हैं और भारतीय डिफेंस को हर पल चौकन्ना रहना होगा। मिडफील्डरों ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं पहली बार ओलंपिक खेल रहे अभिषेक, सुखजीत सिंह, संजय और जरमनप्रीत सिंह भी आत्मविश्वास से भरे दिखे। उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अन्य न्यूज़