Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के Closing Ceremony में भारत की ध्वजवाहक होंगी मनु भाकर

Manu bhaker
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 5 2024 1:43PM

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। पेरिस ओलंपिक में मनु ने अभी तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मनु ने पहला मेडल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और दूसरा मेडल सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता था।

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। पेरिस ओलंपिक में मनु ने अभी तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मनु ने पहला मेडल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और दूसरा मेडल सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता था।

इस सिलसिले में भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी ने कहा कि, हां मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और वह इसकी हकदार हैं। हरियाणा की 22 वर्षीय निशानेबाजी ने इससे पहले कहा था कि भारत का ध्वजवाहक बनना सम्मान की बात की है। मनु के अलावा भारत को स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक दिलाया था। आईओए ने अभी तक पुरुष ध्वजवाहक की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। 

बता दें कि, मनु भाकर ने टोक्यो में मेडल से चूकने के बाद पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया था। वहीं दूसरा मेडल जीतने वाली वो भारतीय ओलंपिक्स में एक ही ओलंपिक में दो बार मेडल जीतने का कारनामा अपने नाम कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़