Paralympics 2024: पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत ने जीते 4 मेडल, अवनी ने जीता पहला गोल्ड, जानें क्या-क्या हुआ?
पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत का खाता खुल गया है। भारत की झोली में एक साथ 2 मेडल आए हैं। जहां स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। वहीं, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत ने कुल 4 मेडल जीते। जहां अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने महिला स्टैंडिंग 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनीष अग्रवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, प्रीति पाल ने महिला 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
अवनी ने गोल्ड तो मोना ने ब्रॉन्ज जीता
पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत का खाता खुल गया है। भारत की झोली में एक साथ 2 मेडल आए हैं। जहां स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। वहीं, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। एक ही इवेंट में 2 मेडल जीतकर भारत के पैरा एथलीट ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार आगाज किया है।
मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मेडल
भारत के पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। मनीष पुरषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल इवेंट में पहले स्थान पर रहे। इससे पहले मनीष ने टोक्यो पैरांलपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस तरह अब वह लगातार 2 पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले चुनिंदा भारतीय पैरा एथलीट के क्लब में शुमार हो गए हैं।
प्रीति पाल ने जीता सिल्वर मेडल
प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ मेडल अपने नाम किया। चीन की झोउ जिया गोल्ड जीतने में कामयाब रही जबकि उन्हीं की हमवतन गुओ कियानकियान ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। झोउ ने 13.58 सेकंड का समय निकाला। वहीं गुओ ने 13.74 सेकेंड का समय लिया। प्रीति का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है।
मानसी जोशी- मनोज को मिली हार
मानसी जोशी और मनोज सरकार के लिए दिन निराशाजनक रहा जिन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी अपने ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद टूट गई। मानसी को महिला एकल एसएल3 ग्रुप ए के दूसरे मैच में यूक्रेन की ओकसाना कोजयाना से 21-10, 15-21, 21-23 से हार मिली। वह गुरुवार को इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार से हार गई थीं। तोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता मनोज को भी ग्रुप ए के दूसरे मैच में बुनसुन से 19-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
आर्चरी में राकेश कुमार एक जीत दूर
आर्चरी की सिंगल्स प्रतियोगिता में भारत के राकेश कुमार ने केन्या के खिलाड़ी को 136-131 के स्कोर से हराकर प्रीक्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। अब राकेश अंतिम-8 में जाने से केवल एक जीत दूर हैं।
वहीं आचर्री में श्यामसुंदर स्वामी जीता हुआ मैच हार गए। उन्हें थाईलैंड के एथलीट के खिलाफ शूटऑफ में महज 0.54 सेंटीमीटर के अंतर से हार मिली। फाइनल शॉट तक दोनों का स्कोर 138-138 के साथ बराबरी पर था। लेकिन शूटऑट में थाईलैंड के एथलीट ने बाजी मारी।
अन्य न्यूज़