Paris Paralympics 2024: भारत ने पैरालंपिक इतिहास में अब तक जीते 31 पदक, इस बार इन खेलों में मेडल की उम्मीद
पेरिस पैरालंपिक 2024 शुरू होने जा रहे हैं। इसमें भारत का अब तक का सबसे बड़ा 84 खिलाड़ियों का दल 12 खेलों में हिस्सा लेगा। ये मेगा इवेंट 8 सितंबर तक चलेगा। पैरालंपिक 2024 के लिए भारत ने 84 एथलीटों का दल भेजा है, लेकिन क्या आप जानते हैं पैरालंपिक पहली बार कब हुआ और भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन कैसा रहा है?
28 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक 2024 शुरू होने जा रहे हैं। इसमें भारत का अब तक का सबसे बड़ा 84 खिलाड़ियों का दल 12 खेलों में हिस्सा लेगा। ये मेगा इवेंट 8 सितंबर तक चलेगा। पैरालंपिक 2024 के लिए भारत ने 84 एथलीटों का दल भेजा है, लेकिन क्या आप जानते हैं पैरालंपिक पहली बार कब हुआ और भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन कैसा रहा है? दअरसल, अब तक पैरालंपिक के सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय एथलीटों ने 31 मेडल जीते हैं। इस बार भारतीय एथलीट 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
वहीं अब तक का पैरालंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल है। बहरहाल पेरिस पैरालंपिक में भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल भारत के ध्वजवाहक होंगे। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 54 एथलीट ने हिस्सा लिया था और रिकॉर्ड 19 मेडल जीते थे। टोक्यो ओलंपिक में भावना पटेल पैरा गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थी। इस खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इन 12 खेलों में भारतीय एथलीट मेडल जीतने के लिए उतरेंगे। जिसमें पैरा बैडमिंटन के अलावा पैरा कैनोइंग, पैरा आर्चरी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा साइक्लिंग, ब्लाइंड जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंगस, पैरा शूटिंग, पैरा टेबल टेनिस, तैराकी और पैरा ताइक्वांडो शामिल है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों ने 5 गोल्ड मेडल के अलावा 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि भारत के पदकों की संख्या बढ़ सकती है, हालांकि ये देखना मजेदार होगा कि भारतीय एथलीट कितने मेडल जीत पाते हैं।
अन्य न्यूज़