Paris Paralympic 2024: पैरालंपिक में भारत के अभियान का आगाज, पैरा-बैडमिंटन में मानसी हारीं तो सुहास को मिली जीत

Paris  Paralympic 2024
प्रतिरूप फोटो
Jio Cinema X
Kusum । Aug 29 2024 5:20PM

शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेम में हार गई। उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23-21, 21-11 से हराया।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का आगाज हो चुका है। 28 अगस्त की रात को इन खेलों का भव्य तरीके से ओपनिंग सेरेमनी हुई। वहीं 29 अगस्त से भारतीय एथलीट्स एक्शन में है, जहां पैरा बैडमिंटन इवेंट से भारत के अभियान का आगाज हुआ। 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की तरफ से 84 एथलीट 12 खेलों में हिस्सा लेगें। ये दल अभी तक का भारत का सबसे बड़ा दल है। 

नितेश-तुलसीमति की जोड़ी की जीत  

वहीं भारत के नितेश कुमार और तुलसीमति मुरूगेसन ने हमवतन सुहास यथिराज और पलक कोहली को पैरालम्पिक खेलों में बैडमिंटन मिश्रित युगल (एसएल 3, एसयू 5) के ग्रुप चरण के पहले मैच में हराया। नितेश और तुलसीमति ने ग्रुप ए का यह मुकाबला 31 मिनट में 21-14, 21-17 से जीता। 

शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेम में हार गई। उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23-21, 21-11 से हराया। हरियाणा के करनाल के रहने वाले 29 वर्ष के नितेश और तमिलनाडु की तुलसीमति ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था। 

एसएल 3 खिलाड़ियों के शरीर के एक हिस्से में विकृति होती है जबकि एसयू 5 खिलाड़ियों के शरीर के ऊपरी हिस्से में विकृति होती है।एसएच 6 वर्ग बौने खिलाड़ियों के लिये है।

हालांकि, मिश्रित युगल एसएच6 ग्रुप बी में सोलाईमलाई-सिवन पहले गेम में यूएसए के साइमन-क्रेजेवस्की से 23-21 से हार गए। साथ ही भारत की मनदीप कौर SL3 ग्रुप बी में नाइजीरिया की मरियम बोलाजी के खिलाफ मुकाबले में 08-21 और दूसरे गेम 12-17 से हार गईं। 


मानसी जोशी हारीं, सुहास को मिली जीत

इसके अलावा पहला गेम जीतने के बावजूद ग्रुप चरण के मैच में इंडोनेशिया की कोंटिया इखितर सियाकुरोह ने शानदार वापसी करते हुए भारत की मासनी जोशी को 2-1 से हरा दिया। जबकि सुहास यतिराज ने पहले गेम में इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को 21-7 से हराया। सुहास को पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप ए मैच में इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को सीधे सेटों में मात दी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़