Paris Olympics 2024: डिसक्वॉलिफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर आई सामने, PT Usha ने बंधाया ढांढ़स

Paris Olympics 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 7 2024 7:10PM

विनेश फोगाट ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा से बातचीत की। विनेश ने पीटी उषा को बताया कि हालांकि, वह शारीरिक और मानसिक रूप से सामान्य हैं, लेकिन वह निराश हैं। क्योंकि ये उनका तीसरा ओलंपिक है और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

पेरिस ओलंपिक 2024 से 100 ग्राम वजन बढ़ने से ओलंपिक से बाहर हुई स्टार रेसलर विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं साथ ही उनके साथ भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी दिखीं जो उन्हें ढांढ़स देती दिख रही हैं। 

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश फोगाट ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा से बातचीत की। विनेश ने पीटी उषा को बताया कि हालांकि, वह शारीरिक और मानसिक रूप से सामान्य हैं, लेकिन वह निराश हैं। क्योंकि ये उनका तीसरा ओलंपिक है और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। 

पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार 7 अगस्त को वजन के समय ज्यादा वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने मंगलवार की रात गोल्ड मेडल मैच में पहुंचकर पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। अयोग्य घोषित किए जाने के कारण वह खाली  हाथ घर लौटेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़