Paris Olympics 2024: कुश्ती में भारत को मिला पहला पदक, अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
ओलंपिक 2024 में आखिरकार कुश्ती में भारत को पहला मेडल मिल ही गया। दरअसल पहलवान अमन सहरावत ने 57 किलो कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के पहलवान को पछाड़कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही भारत की झोली में छठा मेडल आ गया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में आखिरकार कुश्ती में भारत को पहला मेडल मिल ही गया। दरअसल पहलवान अमन सहरावत ने 57 किलो कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के पहलवान को पछाड़कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही भारत की झोली में छठा मेडल आ गया है। इसके साथ ही अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं।
बता दें कि, अमन सहरावत को सेमीफाइनल मैच में जापान री हिगुची के हाथों 0-10 से हार का सामना करना पड़ा था। अमन सेमीफाइनल मैच में पहली वरीयता प्राप्त जापानी रेसलर के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए और मुकाबला सिर्फ 2 मिनट 14 सेकंड तक चला।
आखिर के बचे हुए दो मिनट के खेल में अमन ने प्यर्टो रीको के रेसलर पर 8-5 की बढ़त बना ली थी। इस दौरान क्रूज डेरिन टोई अमन के बिल्कुल ही बेदम नजर आए। हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें ब्रेक तक लेना पड़ा गया। आखिर के बचे हुए एक मिनट में तो अमन ने 12-5 की लीड हासिल कर ली थी। समय खत्म होने के साथ ही अमन ने 13 पॉइंट लेकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस तरह 14वें दिन भारत की झोली में छठा मेडल आ गया।
अमन भले ही गुरुवार को पदक पक्का करने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और देश को पेरिस खेलों में छठा पदक दिलाया। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक पांच कांस्य और एक रजत सहित कुल 6 पदक जीते हैं। हालाकिं, ये आंकड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 से कम है।
AMAN SEHRAWAT - Remember the name! 🤼
— JioCinema (@JioCinema) August 9, 2024
Catch all the Olympics action LIVE on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema.#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Olympics #Paris2024 #Wrestling pic.twitter.com/V8vUfA3qRv
अन्य न्यूज़