Paris Olympics 2024: पहले जीता गोल्ड मेडल फिर किया प्रपोज, चीन की ये बैडमिंटन जोड़ी बनेगी रियल लाइफ पार्टनर

 Paris Olympics 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 3 2024 1:22PM

वहीं इस दौरान बैडमिंटन कोर्ट में रोमांस देखने को मिला। चीन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग या कियोंग गोल्ड जीतकर कोर्ट से बाहर निकलीं तो उनकी दिन और खास बन गया। उनके बॉयफ्रेंड और मेंस डबल्स के खिलाड़ी लियू युचेन ने शादी के लिए प्रपोज किया।

पेरिस ओलंपिक 2024 में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। वहीं इस दौरान बैडमिंटन कोर्ट में रोमांस देखने को मिला। चीन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग या कियोंग गोल्ड जीतकर कोर्ट से बाहर निकलीं तो उनकी दिन और खास बन गया। उनके बॉयफ्रेंड और मेंस डबल्स के खिलाड़ी लियू युचेन ने शादी के लिए प्रपोज किया। 

पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को हुआंग या कियोंग और उनकी मिक्स्ड डबल्स पार्टनर झेंग सिवेई ने दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना यून की जोड़ी को 21-8, 21-11 से हराया। इस सेरेमनी के बाद लियू यूचेन ने एक घुटने पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया। इससे उनका ओलंपिक सेलिब्रेशन और भी यादगार बन गया। 

हुआं ने दुभाषिया के माध्यम से कहा कि, मेरे लिए ये प्रपोजल बहुत ही आश्चर्यजनक है क्योंकि मैं खेल की तैयारी कर रही थी। आज मैं एक ओलंपिक चैंपियन यूं और मुझे प्रपोज किया गया। इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। उनके मिक्स्ड डबल्स पार्टनर झेंग ने कहा कि उन्होंने तीन साल पहले फाइनल में हारने के बाद सगाई कर ली थी। उन्होंने इसे अपने साथी के लिए शानदार अनुभव बताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़