Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: समापन समारोह की तारीख, समय से जुड़ी पूरी जानकारी, जानें यहां
ओलंपिक 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है, जहां इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होने वाला है। ओलंपिक का क्लोजिंग सेरेमनी देखने लायक होगी। इस समारोह में कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। जिसमें हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज भी शामिल हो सकते हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है, जहां इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होने वाला है। ओलंपिक का क्लोजिंग सेरेमनी देखने लायक होगी। इस समारोह में कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। जिसमें हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज भी शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही इस समापन समारोह के दौरान पेरिस 2024 से लॉस एंजिलिस 2028 खेल के मेजबान शहर को ओलंपिक ध्वज सौंपा जाएगा।
वहीं कहा जा रहा है, मिशन इम्पॉसिबल सीरीज, टॉप गन और ऐज ऑप टुमॉरो जैसी बेहद शानदार फिल्मों के सुपर स्टार टॉम क्रूज के समापन समारोह में एक स्टंट करने की उम्मीद है जब ओलंपिक ध्वज 2028 ओलंपिक के मेजबान शहर लॉस एंजिलिस को सौंपा जाएगा।
बता दें कि, ओलंपिक 2028 का आयोजन लॉस एंजिलिस में 14 से 30 जुलाई के बीच किया जाएगा। ये शहर इससे पहले दो बार 1931 और 1984 में भी ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है।
वहीं समापन समारोह में भारत की तरफ से मनु भाकर महिला ध्वजवाहक और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश पुरुष ध्वजवाहक के रूप में होंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी कब होगी?
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त 2024 को होगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी कहां होगी?
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी स्टेड डी फ्रांस में होगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी का समय?
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे शुरू होगी।
अन्य न्यूज़