Paris Olympics 2024 क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे मनु-श्रीजेश, 11 अगस्त को होगा समापन

Paris Olympics 2024 Closing cermeony
प्रतिरूप फोटो
ANI

पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। इस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते, जिसमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त रविवार को आयोजित की जाएगी। ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी, जबकि पुरुष ध्वजवाहकर के रूप में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। इस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते, जिसमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। नीरज चोपड़ा एकमात्र सिल्वर पदक विजेता एथलीट हैं, दूसरी तरफ मनु भाकर ने दो बाहर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुई थीं, जबकि स्वप्निल कुसाले ने भी ब्रॉन्ज जीता था।

 वहीं अब ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त रविवार को आयोजित की जाएगी। ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी, जबकि पुरुष ध्वजवाहकर के रूप में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़