Paris Olympics 2024 क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे मनु-श्रीजेश, 11 अगस्त को होगा समापन
पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। इस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते, जिसमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त रविवार को आयोजित की जाएगी। ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी, जबकि पुरुष ध्वजवाहकर के रूप में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। इस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते, जिसमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। नीरज चोपड़ा एकमात्र सिल्वर पदक विजेता एथलीट हैं, दूसरी तरफ मनु भाकर ने दो बाहर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुई थीं, जबकि स्वप्निल कुसाले ने भी ब्रॉन्ज जीता था।
वहीं अब ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त रविवार को आयोजित की जाएगी। ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी, जबकि पुरुष ध्वजवाहकर के रूप में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे।
🚨- Sreejesh named India flagbearer with Manu Bhaker for Paris 204 Closing Ceremony
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 9, 2024
Paris, August 9: The Indian Olympic Association is delighted to announce the nomination of hockey goalkeeper PR Sreejesh as the joint flagbearer with pistol shooter Manu Bhaker at the Closing…
अन्य न्यूज़