Paris Olympics 2024 Hockey: सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। भारत मेडल गोल्ड मेडल से महज दो जीत दूर हैं। भारतीय टीन में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ब्रिटेन को 1-1 की बराबारी के बाद शूटआउट में 4-2 से हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। भारत मेडल गोल्ड मेडल से महज दो जीत दूर हैं। भारतीय टीन में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ब्रिटेन को 1-1 की बराबारी के बाद शूटआउट में 4-2 से हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला स्पेन से होगा।
जर्मनी ने ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीते थे, उसके अपने ग्रुप में स्पेन को छोड़कर हर टीम को हराया था। फ्रांस के खिलाफ तो उसने 8 गोल ठोक दिए थे। दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से पराया था। दूसरी तरफ भारत ने टोक्यो की तर्ज पर पेरिस ओलंपिक में भी ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में हराया है। इस बार भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराया है, उसे जर्मनी ने 2-1 से मात दी थी। कुल मिलाकर जर्मनी पेरिस ओलंपिक में शानदार फॉर्म में है और भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए तगड़ा खेल दिखाना होगा।
भारत-जर्मनी के हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और जर्मनी के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को 8 जबकि जर्मनी को 6 जीत मिली है। जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन मैचों में भारत की तरफ से 41 गोल किए गए जबकि जर्मनी ने 37 गोल किए हैं। इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच हाल के दिनों में सबसे रोमांचक मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मैच था। इस मैच के अंतिम क्षणों में श्रीजेश ने पेनाल्टी शूटआउट से आखिरी पलों में रोके गए गोल की बदौलत भारत ने 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मुकाबलों में से भारत ने 5 में जीत हासिल की है जबकि दोनों के बीच आखिरी मैच एफआईएच प्रो लीग में हुआ था जहां जर्मनी ने 3-2 से जीत दर्ज की थी।
भारत बनाम जर्मनी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
वहीं भारत और जर्मनी के बीच पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच रात 10,30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं।
अन्य न्यूज़