Paris Olympics 2024 India Day 15: विनेश फोगाट मामले में CAS का फैसला टला, रीतिका का रेपेचेज में पहुंचने का सपना टूटा
ओलंपिक 2024 में भारत का सफर खत्म हो गया है। ये पूरा सफर भारत के लिए मिला-जुला रहा। देश को कुल 6 मेडल प्राप्त हुए, इनमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस बार भारत का 117 खिलाड़ियों का दल बिना गोल्ड लिए स्वदेश लौटेगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर खत्म हो गया है। ये पूरा सफर भारत के लिए मिला-जुला रहा। देश को कुल 6 मेडल प्राप्त हुए, इनमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस बार भारत का 117 खिलाड़ियों का दल बिना गोल्ड लिए स्वदेश लौटेगा। जानें 15वें दिन क्या-क्या हुआ...
विनेश पर फैसला टला
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल मिलने पर अब फैसला 11 अगस्त शाम 6 बजे तक आ सकता है। पहले इस पर फैसला 10 अगस्त की रात में आना था जो कि टल गया। बता दें कि, विनेश फोगाट ने खुद को डिसक्वालिफाई करने के बाद CAS में अपील की जहां सुनवाई पूरी हो चुकी है।
रीतिका का रेपेचेज में पहुंचने का सपना भी टूटा
पहलवान रीतिका हुड्डा ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 76 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कज़ाकिस्तान की शीर्ष वरीयता प्राप्त एइपेरी मेडेट काइजी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बराबरी पर छूटे मैच में आखिरी अंक गंवाने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं क्रोएशिया की पहलवान को इसके बाद सेमीफाइनल में अमेरिका की कैनेडी एलेक्सिस ब्लेड्स से हार का सामना करना पड़ा जिससे रीतिका का रेपेचेज में पहुंचने का सपना भी टूट गया।
गोल्फ में भारत को मिली निराशा
गोल्फ में भारत को निराशा हाथ लगी है। दीक्षा डागर और अदिति अशोक देश को मेडल नहीं दिला सकी। दोनों ही खिलाड़ी टॉप-10 में फिनिश नहीं कर सकीं।
इस दौरान भारतीय हॉकी टीम स्वदेश लौटी, जहां उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत हुआ। साथ ही टीम के खिलाड़ी ढोल की थाप पर नाचते हुए दिखे।
अन्य न्यूज़