Paris Olympics 2024 में भारतीय एथलीट्स के लिए पनौती बना 'नंबर-4', मनु भाकर से लेकर लक्ष्य सेन को किया मेडल से दूर
Kusum । Aug 6 2024 9:53PM
ये कहना गलता होगा कि, इस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मनु भाकर से लेकर लक्ष्य सेन ने अपनी पूरी जी जान लगा दी देश को मेडल दिलाने के लिए लेकिन ये मुमकिन नहीं हो पाया। टोक्यो में भारत ने 7 मेडल जीता था जिसमें एक गोल्ड भी शामिल था।
पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक भारत की झोली में महज 3 मेडल हैं। लेकिन ये कहना गलता होगा कि, इस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मनु भाकर से लेकर लक्ष्य सेन ने अपनी पूरी जी जान लगा दी देश को मेडल दिलाने के लिए लेकिन ये मुमकिन नहीं हो पाया। टोक्यो में भारत ने 7 मेडल जीता था जिसमें एक गोल्ड भी शामिल था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भारत इस संख्या को बदलेगा अब ये कहां तक सच होता है ये तो पेरिस ओलंपिक के बचे हुए दिन तय करेंगे। फिलहाल, इस ओलंपिक में भारत के लिए नंबर 4 पनौती की तरह रहा।
- जहां मनु भाकर को पहले महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला ब्रॉन्ज मेडल और पिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। वहीं 25 मीटर रैपिड फायर इवेंट में मनु भाकर मेडल से चूक गईं और चौथा नंबर हासिल किया। अगर वो इस तीसरे मेडल को भी जीत जाती तो वह अपने आप में इतिहास रच देती लेकिन नंबर 4 ने उन्हें रोक दिया।
- दूसरी तरफ बैडमिंटन में लक्ष्य सेन को भी चौथे स्थान का शिकार होना पड़ा। बैडमिंटन की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मैच में उनका सामना मलेशिया के जी जिया ली से हुआ। पहले गेम तो लक्ष्य ने बेहतरीन तरीके से जीता लेकिन दूसरे और तीसरे में वो हार गए। और आखिर में उन्हें चौथे नंबर से संतोष करना पड़ा।
- वहीं अर्जुन बाबूता के हाथों से भी मेडल आते-आते रह गया। अर्जुन ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक समय पर हो नंबर दो पर भी रहे, लेकिन क्वालिफिकेशन में 630.1 के लाजवाब स्कोर के साथ उन्होंने क्वॉलीफाई भी किया। लेकिन वो फाइनल में 208.4 का स्कोर हासिल कर पाए। और वो बाहर हो गए।
- आर्चरी की मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भगत की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में उन्हें दुनिया की नंबर-1 टीम कोरिया के खिलाफ 6-2 से हार मिली। वहीं ब्रॉन्ज मेडल मैच में धीरज और अंकिता की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखा गया। और आखिर में वह भी 4 नंबर से बच नहीं पाए।
- इसके साथ ही शूटिंग स्कीट में भी भारत को 4 नंबर की दशा लगी। महेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नारुका भी चौथे नंबर पर आकर रुक गए। उनके हाथों से भी ब्रॉन्ज मेडल फिसल गया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़