Paris Olympics 2024: हमारा पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस... पीआर श्रीजेश को लेकर हरमनप्रीत सिंह ने कही दिल की बात
ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। ओलंपिक्स में इंडियन हॉकी टीम का ये 13वां मेडल है। वहीं मैच के दो गोल भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। वहीं पीआर श्रीजेश एक बार भी टीम इंडिया के संकटमोचन बने।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। ओलंपिक्स में इंडियन हॉकी टीम का ये 13वां मेडल है। वहीं मैच के दो गोल भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। वहीं पीआर श्रीजेश एक बार भी टीम इंडिया के संकटमोचन बने। मैच के बाद हरमनप्रीत सिंह ने मेडल श्रीजेश को समर्पित किया है।
हरमनप्रीत सिंह ने क्या कहा?
स्पेन को हराने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह बोले कि, ब्रॉन्ज मेडल मैच हमारे और देश के लिए काफी अहम था। हमें ओलंपिक्स में कंपीट करने के लिए कई फेजेज़ से गुजरना पड़ता है। कभी-कभी रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं आते। भारत के लिए बैट टू बैक जीतना बड़ी बात है। मैच में डिफेंड करना कठिन होता है, दुर्भाग्य से हमने उन्हें मौके दिए।
हमनप्रीत सिंह ने टीम के पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस के बारे में बताते हुए कहा कि, हमारा पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस सर्वश्रेष्ठ में से एक है। हम इस ओलंपिक टूर्नामेंट को श्रीजेश को समर्पित करते हैं, जो रिटायर हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सभी लोग हमारा और इस खेल का सपोर्ट करेंगे।
श्रीजेश ने क्या कहा?
इसके अलावा मैच के बाद भारत के स्टार गोलकीपर श्रीजेश ने कहा कि, मुझे लगता है कि सभी गेम्स में ये फिनिश करने का सबसे बेहतर तरीका है। इस टूर्नामेंट को शानदार बनाने के लिए मेरी टीम, हॉकी स्टाफ और IOA को धन्यावाद, इस मैच के बाद लोग मुझसे पूछ सकते हैं कि ये मेरा आखिरी गेम है, और मैंने ऐसा खेलने का फैसला किया।
P.R. Sreejesh is overcome with emotion after India's Bronze medal victory in Hockey at #Paris2024! 😃
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2024
Keep watching the Olympics LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Olympics #Hockey pic.twitter.com/XF26jofNga
अन्य न्यूज़