Paris Olympics 2024: जैविलन थ्रो में नीरज चोपड़ा vs अरशद नदीम में कड़ी टक्कर, गोल्ड पर निशाना

Javelin Throw  Final
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 8 2024 3:43PM

8 अगस्त की रात 11.55 बजे से जैवलिन थ्रो फाइनल खेला जाना है। क्वालीफायर में भारतीय स्टार ने पहले ही थ्रो में 89 मीटर भाला फेंकते हुए अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी। वहीं पाकिस्तान के नदीम भी गोल्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में पेरिस ओलंपिक में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

पेरिस ओलंपिक में आज भारत को अपने पहले गोल्ड मेडल की उम्मीद है। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा पर सबकी निगाहें हैं। 8 अगस्त की रात 11.55 बजे से जैवलिन थ्रो फाइनल खेला जाना है। क्वालीफायर में भारतीय स्टार ने पहले ही थ्रो में 89 मीटर भाला फेंकते हुए अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी। वहीं पाकिस्तान के नदीम भी गोल्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में पेरिस ओलंपिक में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

बता दें कि, इस इवेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। पूरी दुनिया की इस पर नजर होती है कमाल की बात ये है कि चाहे क्रिकेट हो या फिर ओलंपिक भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान पर भारी ही पड़ते हैं। 

नीरज और नदीम की टक्कर

पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन में भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर की दूरी हासिल करते हुए फाइनल में जगह पक्का किया। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 तक भाला फेंकते हुए फाइनल में एंट्री की। अब आज रात 11.55 बजे ये दोनों ही एथलीट मेडल हासिल करने उतरेंगे। 

 

रिकॉर्ड्स

नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के दिग्गज थ्रोअर के खिलाफ 9-0 के चौंका देने वाले रिकॉर्ड के साथ टॉप पर हैं। हालांकि, नदीम ने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। वहीं भाला फेंक प्रतियोगिता में उनका व्यक्तिगत थ्रो भारतीय दिग्गज से बेहतर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़