Paris Olympics 2024: लक्ष्य- लवलीना पदक से एक जीत दूर, हॉकी टीम की सेमीफाइनल पर निगाहें

 lakshya sen lovlina borgohein
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 3 2024 9:58PM

ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में अभी तीन ही मेडल आए हैं। वहीं कई एथलीट्स ऐसे भी रहे जो आखिरी दम तक बेहतर प्रदर्शन करते रहे लेकिन मेडल तक नहीं पहुंच पाए। लेकिन पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारत को लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से पदक पक्का करने की उम्मीद है। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से होगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में अभी तीन ही मेडल आए हैं। वहीं कई एथलीट्स ऐसे भी रहे जो आखिरी दम तक बेहतर प्रदर्शन करते रहे लेकिन मेडल तक नहीं पहुंच पाए। लेकिन पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारत को लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से पदक पक्का करने की उम्मीद है। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से होगा। अगर टीम ये मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह मेडल के लिए एक कदम आगे बढ़ा लेगी।

लक्ष्य और लवलीना की अग्निपरीक्षा

भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल में सामना विक्टर एक्सेलसन से होगा। दोनों खिलाड़ी अब तक 8 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जहां लक्ष्य और एक्सेलसन के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 1-7 का रहा है। रिकॉर्ड के अनुसार एक्सेलसन लक्ष्य के सामने अभी तक कटिन चुनौती है। लेकिन लक्ष्य की मौजूदा फॉर्म बेहतरीन रही है। जिससे उम्मीद है कि लक्ष्य कम से कम सिल्वर मेडल पक्का करने में सफल हो सकते हैं। लक्ष्य पहले खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में सेमीफाइनल दौड़ तक पहुंचे हैं। 

वहीं दूसरी ओर महिला बॉक्सर लवलीना के सामने चीन की लि कियान की चुनौती होगी। लवलीना को कियान के खिलाफ एशियाई खेलों के महिला 75 किग्रा फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लवलीना अगर ये मैच जीतने में सफल रहीं तो कांस्य पदक पक्का कर लेंगी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतने की उपलब्धि दर्ज कर लेंगी। लवलीना ऐसा करने में सफल रहीं तो वह पांचवीं भारतीय खिलाड़ी होंगी जिन्होंने ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीते हैं। 

हॉकी के समाने ब्रिटेन की चुनौती

भारतीय हॉकी के सामने अगली चुनौती ग्रेट ब्रिटेन की होगी। हालांकि, ये वही टीम है जिसे भारतीय टीम ने पिछली बार टोक्यो में क्वार्टर फाइनल में हराया था। लेकिन समय के साथ ब्रिटेन को कम आंकना ठीक नहीं होगा। वहीं बता दें कि, भारतीय हॉकी ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था। भारत ने ओलंपिक्स में कंगारू टीम को 52 साल बाद हराया है। लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहले बेल्जियम के हाथों हार झेलनी पड़ी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़