Paris Olympics 2024: Vinesh Phogat के मामले में आज रात आएगा फैसला, भारत को मिलेगा सिल्वर मेडल!
विनेश फोगाट की किस्मत बदल सकता है, बल्कि भारत की मेडल की मेडल टैली में भी अंतर पैदा कर सकता है। अगर विनश फोगाट के पक्ष में फैसला आता है तो कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी। उनका ये मेडल भारत को भी टैली में ऊपर पहुंचा देगा।
विनेश फोगाट को फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई होने के बाद सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसका फैसला चंद घंटे के भीतर होने वाला है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के एडहॉक डिवीजन ने विनेश की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली है। विनेश ने जब से अपील की है, तब से करोड़ों भारतीयों को फैसले का इंतजार है, अब ये इंतजार खत्म होने वाला है, आज 10 अगस्त को रात 9.30 बजे फैसला आ जाएगा।
कैस का ये फैसला ना सिर्फ विनेश फोगाट की किस्मत बदल सकता है, बल्कि भारत की मेडल की मेडल टैली में भी अंतर पैदा कर सकता है। अगर विनश फोगाट के पक्ष में फैसला आता है तो कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी। उनका ये मेडल भारत को भी टैली में ऊपर पहुंचा देगा। अभी भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं, अगर विनेश को मेडल मिला तो भारत के 7 मेडल हो जाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
भारत की विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो वर्ग में उतरीं। उन्होंने पहले दिन तीनों मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे दिन जब उनका वजन किया गया तो ये तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद डिसक्वालीफाई कर दिया गया। विनेश ने जिसे सेमी फाइनल में हराया था, उसे प्रमोट करके फाइनल में जगह दे दी गई। विनेश को ना ही मेडल मिला और ना ही उन्हें कोई रैंकिंग दी गई।
बता दें कि, विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की है। उन्होंने डिसक्वालीफाई किए जाने को चैलेंज नहीं किया है, लेकिन खुद के लिए जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की है। विनेश का कहना है कि उन्होंने जब फाइनल घोषित किया है लेकिन सेमीफाइनल जीतने तक ऐसा नहीं था। इसलिए उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। विनेश का पक्ष भारत के सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया लड़ रहे हैं।
अन्य न्यूज़