Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट मामले में बड़ा अपडेट, वकील बोले- पूरी उम्मीद फैसला पक्ष में आएगा

Vinesh Phogat
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 11 2024 12:42PM

। इस ओलंपिक में भारत को महज 6 मेडल 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल आया है। हालांकि, अभी बी भारत को सातवें मेडल की उम्मीद है। 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण फाइनल से डिसक्वालीफाई होने वाली विनेश फोगाट ने CAS यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में सिल्वर मेडल के लिए अपील की है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर हो गया है। इस ओलंपिक में भारत को महज 6 मेडल 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल आया है। हालांकि, अभी बी भारत को सातवें मेडल की उम्मीद है। 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण फाइनल से डिसक्वालीफाई होने वाली विनेश फोगाट ने CAS यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में सिल्वर मेडल के लिए अपील की है। कैस के समझ विनेश का पक्ष सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा। फिलहाल माममले की सुनावई हो चुकी है और फैसला आज शाम तक आएगा। 

वहीं सीनियर एडवोकेट विदुष्पत सिंघानिया ने न्यूज 18 से कहा है कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और हमारे प्रयास उनकी उपलब्धि से बहुत कम हैं। सिंघानिया ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन और विनेश की लीग टीम की स्ट्रेजी के बारे में खुलासा करने से इनकार किया, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि फैसला पक्ष में आएगा। 

बता दें कि, 8 अगस्त की सुबह विनेश फोगाट का वनज नापा गया था जिसमें उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था। जिस कारण उन्हें 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। विनेश ने आईओसी के इसी फैसले को चैलेंज किया और सिल्वर मेडल की मांग की है क्योंकि 6 अगस्त को उनका वजन तय सीमा के भीतर था। 

विनेश फोगाट के मामले की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (खेल पंचाट) में शुक्रवार को ही सुनवाई पूरी हो गई थी। अब इस मामले पर फैसला 13 अगस्त को आएगा। ओलंपिक गेम्स 11 अगस्त को खत्म हो जाएंगे, अभी ये तय नहीं है कि विनेश फोगाट भारतीय दल के साथ लौटेंगीं या फैसले का इंतजार करेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़