Paris Paralympics 2024: इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का फैसला, ओलंपिक रिंग्स के टैटू संग एथलीट्स को लेना होगा हिस्सा

Paris Paralympics 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 27 2024 3:56PM

पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों आयोजन किया जा रहा है। वहीं इन खेलों में हिस्सा लेने वाले पैरा एथलीट्स को लेकर इंटरनेशनल पैरालंपिक के लिए अहम फैसला लेते हुए एथलीट्स को ओलंपिक रिग्ंस का टैटू बनवान की अनुमति दे दी है। दरसअल, 2020 पैरालंपिक खेलों तक कोई पैरा एथलीट ओलंपिक्स रिंग्स का टैटू बनवाकर इवेंट में नहीं उतार सकता था।

28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों आयोजन किया जा रहा है। वहीं इन खेलों में हिस्सा लेने वाले पैरा एथलीट्स को लेकर इंटरनेशनल पैरालंपिक के लिए अहम फैसला लेते हुए एथलीट्स को ओलंपिक रिग्ंस का टैटू बनवान की अनुमति दे दी है। दरसअल, 2020 पैरालंपिक खेलों तक कोई पैरा एथलीट ओलंपिक्स रिंग्स का टैटू बनवाकर इवेंट में नहीं उतार सकता था। 

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का मानना था कि पैरालंपिक का ओलंपिक रिंगों से कई औपचारिक संबंध नहीं है। पैरालंपिक का लोगो लाल, नीले और हरे अर्धचंद्रों का एक चक्र है, जिसे एगिटोस के नाम से जाना जाता है। 

वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक खेलों का लोगों पांच छल्लों वाला होता है। इस कारण आईपीसी ने पैरालंपिक खेलों के दौरान ओलंपिक रिंग्स वाले टैटू को तीसरे पक्ष का विज्ञापन माना और इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़