Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Navdeep
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 8 2024 12:02AM

भाल फेंक एथलीट नवदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 47.32 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। भारत अब तक इस पैरालंपिक में 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 कांस्य मेडल समेत 29 पदक जीत चुका है।

भारत के पैरा भाल फेंक एथलीट नवदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 47.32 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। भारत अब तक इस पैरालंपिक में 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 कांस्य मेडल समेत 29 पदक जीत चुका है। 

भारत पैरालंपिक के इतिहास में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुका है। उसने टोक्यो पैरालंपिक में पांच गोल्ड सहित कुल 19 पदक जीते थे। नवदीप ने फाउल के साथ शुरूआत की और फिर दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर का थ्रो किया। तीसरे प्रयास में हालांकि, वह सभी से आगे निकलने में सफल रहे और उन्होंने पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा। लेकिन पांचवें प्रयास में ईरान के बेइत सायाह सादेग ने 47.64 मीटर का थ्रो किया। और नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाकर नवदीप से आगे निकल गए। 

नवदीप ने फिर चौथे प्रयास में फाउल किया, जबकि पांचवें स्थान में 46.05 मीटर का थ्रो किया। इसके बाद अंतिम और छठे प्रयास में फाउल कर बैठे और सादेग से आगे नहीं निकल सके। इस तरह सादेग ने पैरालंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि इस स्पर्धा का कांस्य पदक चीन के सुन पेंगजियांग ने जीता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़