Paris Paralympics 2024: कौन हैं निषाद कुमार? जिन्होंने हाई जंप में भारत दिलाया सिल्वर मेडल
पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन रविवार को भारत की झोली में दो और मेडल आए। जहां प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर ट्रैक एंड फील्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता तो वहीं हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत की झोली में अब 7 मेडल हो चुके हैं।
पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन रविवार को भारत की झोली में दो और मेडल आए। जहां प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर ट्रैक एंड फील्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता तो वहीं हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत की झोली में अब 7 मेडल हो चुके हैं।
निषाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप T47 मे 2.04 मीटर की इस सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में सातवां मेडल जीत लिए हैं। वहीं, एथलेटिक्स में ये भारत का तीसार पदक है।
24 वर्षीय निषाद ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। पुरुषों की हाई जंप में अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड पहले नंबर पर रहे। जिससे उन्होंने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। रोडरिक ने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड जीता था।
इस बीच एक अन्य भारतीय हाई जंपर राम पाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, वे सातवें नंबर पर रहे। निषाद से पहले पहले पेरिस पैरालंपिक के एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने अपना दूसरा पदक जीता था, जो महिलाओं की 200 मीटर प्रतियोगिता थी।
अन्य न्यूज़