Paris Paralympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने से एक कदम दूर सुहास यतिराज, DM साहब ने फाइनल में बनाई जगह

Suhas Yatiraj
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 1 2024 11:32PM

पैरालंपिक 2024 में भारत का छठा मेडल पक्का हो गया है। दरअसल, भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने फाइनल में जगह बनाई है और उन्होंने देश के लिए एक मेडल पक्का भी कर लिया है। सुहसा ने SL4 कैटेगरी फाइनल में अपने हमवतन सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराया।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का छठा मेडल पक्का हो गया है। दरअसल, भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने फाइनल में जगह बनाई है और उन्होंने देश के लिए एक मेडल पक्का भी कर लिया है। सुहसा ने SL4 कैटेगरी फाइनल में अपने हमवतन सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराया। इस तरह सुहास एलवाई ने लगातार दूसरे पैरालंपिक फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। 

फिलहाल, सुहास का मेडल जीतना तय है, अगर सुहास फाइनल में हारते भी हैं तो वह सिल्वर मेडल से जीतेंगे। वहीं सुहास ने अपने हमवतन खिलाड़ी सुकांत कदम को हराया। हालांकि, सुकांत अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे। अब तक वह भारतीय खिलाड़ियों में 5 मेडल जीते हैं। 

सुहास एलवाई आईएस अधिकारी हैं और वह नोएडा के डीएम हैं। टोक्यो पैरालंपिक में मेंस सिंगल्स SL4 में सुहास एलवाई ने सिल्वर मेडल जीता था। सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़