Vinesh Phogat के मामले में UWW बदल सकता है ये नियम, सिल्वर मेडल पर आएगा फैसला
वहीं इससे पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग आमने-सामने हैं। बता दें कि, विनेश के डिसक्वालिफिकेशन के बाद उनका केस कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में चल रहा है। लेकिन उससे पहले कहा जा रहा है कि, जिस नियम के कारण ये विवाद जन्मा है अब UWW उस नियम को बदलने पर विचार कर रहा है।
विनेश फोगा को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इस पर आज फैसला आएगा। वहीं इससे पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग आमने-सामने हैं। बता दें कि, विनेश के डिसक्वालिफिकेशन के बाद उनका केस कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में चल रहा है। लेकिन उससे पहले कहा जा रहा है कि, जिस नियम के कारण ये विवाद जन्मा है अब UWW उस नियम को बदलने पर विचार कर रहा है।
कोर्ट में चल रहा विनेश का केस
गेम्स के दौरान विनेश ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड की नंबर वन खिलाड़ी को भी मात दी थी। जिसके बाद उन्होंने फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। लेकिन मेडल मैच से ठीक पहले उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि ओलंपिक गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था।
जिसके बाद विनेश ने CAS का दरवाजा खटखटाया। इस केस पर 13 अगस्त को फैसला आना है, ऐसे में विनेश फोगाट को अब भी न्याय मिलने की उम्मीद है। अगर फैसला विनेश के पक्ष में आता है तो उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलेगा। लेकिन इससे पहले ही नियम में बदलाव की बात सामने आने लगी है।
वहीं आजतक की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड रेसिलंग में जो पहलवानों के वजन का नियम है, उसमें कुछ बदलाव हो सकता है। इसके बदलाव पर वर्ल्ड रेसलिंग संस्था विचार कर रही है। हालांकि, इस नियम में क्या बदलाव होगा इस पर खुलासा नहीं हो पाया है।
अन्य न्यूज़