Paris Olympics 2024: ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं विनेश फोगाट, भारत का चौथा मेडल पक्का
विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्यूबा की यूस्त्नीलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हरा दिया। इसके साथ ही विनेश ने फाइनल में पहुंच गई हैं। सात ही वह ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर बन गई हैं।
भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की यूस्त्नीलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। साथ ही वह ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर बन गई हैं।
विनेश फोगाट ने 16वें राउंड की जीत के साथ कुश्ती समुदाय में हलचल मचा दी है। सबसे पहले उनका मुकाबला जापान की नंबर 1 खिलाड़ी युई सुसाकी से था, जहां विनेश ने यऊ सुसाकी को हरा दिया। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली यूई को हराकर विनेश ने अकल्पनीय काम किया।
अब विनेश को गोल्ड मिलेगा या सिल्वर इसका फैसला बुधवार को 7 अगस्त की रात को होगा। बता दें कि, विनेश फोगाट ने 2016 में रियो ओलंपिक में अपना ओलंपिक डेब्यू किया था लेकिन उस दौरान वह पहले ही मैच में चोट के कारण उन्हें बाहर होना प़ड़ा था। इसके बाद टोक्यो में उन्हें सेमीफाइनल से पहले ही हार मिली। अब पेरिस में कमाल करते हुए वो ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
Glory is for those who endear and dare! 💪
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
Vinesh Phogat is on her way to the wrestling finals of #Paris2024! 😍
Keep watching the Olympic action LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Wrestling #VineshPhogat pic.twitter.com/paVvSFfOEm
अन्य न्यूज़