भूपिंदर हु्ड्डा ने कहा- बहुमत होता तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता, महावीर फोगाट ने लगाया भेदभाव का आरोप

 mahavir phogat slams bupinder singh hooda
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 8 2024 2:59PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हु्ड्डा ने कहा कि उनके पास बहुमत होता तो वे विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते। उनके इस बयान पर विनेश के ताऊ और भारतीय कुश्ती के दिग्गज महावीर फोगाट ने पलटवार किया है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के अयोग्य होने के कारण डिसक्वालिफाई हो गईं। जिसने पूरे देश की उम्मीदों को तोड़ दिया है। 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश को 50 किलोग्राम इवेंट के फाइनल से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हु्ड्डा ने कहा कि उनके पास बहुमत होता तो वे विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते। उनके इस बयान पर विनेश के ताऊ और भारतीय कुश्ती के दिग्गज महावीर फोगाट ने पलटवार किया है। 

बता दें कि, महावीर फोगाट ने भूपिंदर सिंह हुड्डा पर विनेश की बड़ी बहनें गीता और बबीता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान को राजनीतिक स्टंट करार दिया है। ये भी सवाल किया कि भूपिंदर हुड्डा ने सरकार में रहने के दौरान गीता को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा? गीता और बबीता फोगाट, महावीर फोगाट की बेटियां हैं। गीता ने दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड जीता था। बबीता फोगाट बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। 

महावीर फोगाट ने भूपिंदर हुड्डा के बयान पर कहा कि, 2012 में गीता ने बतौर पहली महिला ओलंपिक क्वालिफाई किया था। तब भूपिंदर हुड्डा की सरकार थी और गीता और बबीता को DSP का पद मिलना था। लेकिन हुड्डा साहब ने भेदभाव करके गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब इंस्पेक्टर लगाया। कोर्ट में केस डालने के बाद कोर्ट ने इस पर संज्ञान भी लिया। जब हुड्डा की सरकार थी तब गीता ने कई रिकॉर्ड बनाए तब उन्हें राज्यसभा क्यों नहीं भेजा? ये बस एक राजनीति स्टंट हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़