विनेश फोगाट को सिल्वर के लिए करना होगा और इंतजार, CAS 16 अगस्त को सुनाएगा फैसला
विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, CAS ने उनके मामले में फैसला 16 अगस्त रात 9.30 बजे तक के लिए टाल दिया है।
भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, CAS ने उनके मामले में फैसला 16 अगस्त रात 9.30 बजे तक के लिए टाल दिया है।
बता दें कि, पहले ये फैसला 13 अगस्त को रात साढ़े 9.30 बजे आना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, और CAS ने अपना वरिक्ट 16 अगस्त के लिए टाल दिया।
53 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी। इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। हालांकि, वह फाइनल मैच नहीं खेल पाईं। फाइनल की सुबह ही उन्हें इस प्रतियोगिता से डिसक्वालिफाई कर दियागया था। विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। इसके बाद विनेश ने सीएएस में केस दर्ज कर सिल्वर मेडल की अपील की।
इस दौरान विनेश ने भारतीय ओलंपिक संघ की मदद से पहले गोल्ड मेडल मैच खेलने की गुहार लगाई थी। हालांकि, ये अपील खारिज दी गई। इसके बाद उन्होंने साझा सिल्वर मेडल दिए जाने के लए CAS में केस दायर किया। फाइनल में विनेश का सामना अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से होना था। हालांकि, सारा ने विनेश की जगह युस्त्रेलिस गुजमैन लोपेज के साथ गोल्ड मेडल मैच खेला। सारा ने लोपेज को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
अन्य न्यूज़