Paris Paralympics 2024: डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने जीता Silver Medal, भारत की झोली में आया 8वां मेडल
पैरालंपिक 2024 के पांचवें दिन भारत को 8वां मेडल मिल गया है। मेंस डिस्कस थ्रो एफ56 इवेंट के फाइनल में भारत के योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। योगेश ने इस दौरान 42.22 के बेस्ट थ्रो के साथ ये मेडल अपने नाम किया है।
पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवें दिन भारत को 8वां मेडल मिल गया है। दरअसल, मेंस डिस्कस थ्रो एफ56 इवेंट के फाइनल में भारत के पैरा एथलीट योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। योगेश ने इस दौरान 42.22 के बेस्ट थ्रो के साथ ये मेडल अपने नाम किया है। वहीं एथलेटिक्स में भारत का ये चौथा पदक है।
27 वर्षीय योगेश ने पहले प्रयास में 42.22 मीटर का थ्रो किया, जो उनका बेस्ट प्रयास रहा। ब्राजील के के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। बतिस्ता ने 46.86 के बेस्ट थ्रो के साथ ये उपलब्धि हासिल की। जबकि ग्रीस के त्यौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
योगेश कथुनिया का प्रदर्शन
पहला थ्रो- 42.22 मीटर
दूसरा थ्रो- 41.50 मीटर
तीसरा थ्रो- 41.55 मीटर
चौथा थ्रो- 40.33 मीटर
पांचवां थ्रो- 40.89 मीटर
छठा थ्रो- 39.68 मीटर
बता दें कि, पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए एथेलिटक्स टीम ने शानदार खेल दिखाया है। अब तक देश को कुल चार पदक भारतीय एथलीट ने दिलाए हैं। प्रीति पाल ने महिलाओं के 100 मीटर और 200 मीटर रेस में देश के लिए दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं पुरुषों की हाई जंप में निषाद ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। अब योगेश ने डिस्कस थ्रो में कमाल करते है सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
Two in two for Yogesh Kathuniya! 🇮🇳
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 2, 2024
Kathuniya secures silver 🥈 in Men’s Discus Throw F56, making it back-to-back medals at the #Paralympics. When you’re #MadeOfBold, consistency is your middle name! 🫡#PlayBold #TeamIndia #Paris2024 #Cheer4Bharat pic.twitter.com/70s1VgEwmK
अन्य न्यूज़