बाइडन की लोकप्रियता एक साल में ही गिरी, मगर 8 साल बाद भी मोदी कैसे बने हुए हैं सर्वाधिक लोकप्रिय ?

Modi Biden

लोगों की मानसिकता में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दशक के लोगों को गांधी नहीं अपितु कठोर कदम उठाने वाले हिटलर जैसे व्यक्तित्व की जरूरत हो गई है। आज दुनिया के देशों में एक नजर घुमा कर देखेंगे तो कठोर निर्णय लेने वाले राष्ट्राध्यक्ष को हाथोंहाथ लिया जा रहा है।

केवल और केवल एक साल की अवधि में ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। एक सर्वे के अनुसार मात्र 11 प्रतिशत अमेरिकी लोग बाइडन के कार्यकाल को एक्सीलेंट की श्रेणी में रख रहे हैं तो 37 फीसदी लोगों ने उन्हें पूरी तरह से विफल राष्ट्रपति माना है। एक समय था जब बड़बोले डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से स्थाई नाता माना जाता था पर बाइडन के पिछले एक साल के कार्यकाल का विश्लेषण करने पर निराशा ही देखने को मिल रही है। दरअसल बाइडन को सबसे अधिक अलोकप्रिय बनाने में अफगानिस्तान को तालिबान के हवाले करने का निर्णय माना जाता है। माना जाता था कि बड़बोले डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में बाइडन अच्छे राष्ट्रपति सिद्ध होंगे पर जो एक कुशल प्रशासक और देशहित में कठोरतम निर्णय लेने की आशा बाइडन से अमेरिकी लगाए बैठे थे उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।

इसे भी पढ़ें: महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का प्रयास हुआ, अब देश गलतियों को ठीक कर रहा: प्रधानमंत्री मोदी

सर्वे के अनुसार अब उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की लोकप्रियता भी लगातार कम हो रही है। कारण साफ है कि पिछले एक दशक से लोगों की मानसिकता में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दशक के लोगों को गांधी नहीं अपितु कठोर कदम उठाने वाले हिटलर जैसे व्यक्तित्व की जरूरत हो गई है। आज दुनिया के देशों में एक नजर घुमा कर देखेंगे तो कठोर निर्णय लेने वाले राष्ट्राध्यक्ष को हाथोंहाथ लिया जा रहा है। राष्ट्रवाद तेजी से फैला है। बल्कि यह कहना अधिक सही होगा कि आज अतिराष्ट्रवाद का युग देखा जा रहा है। इसका एक बड़ा उदाहरण तो हिन्दुस्तान में ही देखा जा सकता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया के देशों में उनके कठोर निर्णयों के कारण जाना जाने लगा है। कोई यह देखने की फुरसत नहीं रखता कि परिणाम क्या आ रहे हैं अपितु निर्णय लेने की क्षमता के कारण जनता की यह सोच बनती जा रही है कि कम से कम नेता में निर्णय लेने की क्षमता तो है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से नाराजगी का एक बड़ा कारण अफगानिस्तान से सेना की वापसी है। अमेरिका ही नहीं अपितु दुनिया के अधिकांश देशों को अमेरिका का यह निर्णय लौट के बुद्धू घर को आए जैसा हो गया है। आज अमेरिका के इस निर्णय से तालिबानी विस्तारवादी ताकतों को मजबूत होने का अवसर मिला है तो दूसरी और अफगानिस्तानी नागरिक तालिबान के रहम कर्मों पर आ गए हैं। न्यूजवीक जैसे अखबार ने बाइडन की एप्रूवल रेटिंग में एक साल में ही इतनी अधिक कमी पर चिंता व्यक्त की है। अफगान नीति की विफलता या यों कहें कि अफगानिस्तान नीति में गलती किसी ने की हो, पर सेना की वापसी से अमेरिकी और दुनिया के देश, सभी लोग हताश हुए हैं। आज अति राष्ट्रीयता का युग चल रहा है और शांति या सद्भावना की बात दूर की बात होती जा रही है।

सारी दुनिया पिछले दो सालों से कोरोना के नित नए वैरियंट से दो-चार हो रही है। कोरोना की पहली लहर हो या दूसरी या तीसरी जिस तरह से अमेरिका में संक्रमण और मौत का सिलसिला चला उससे भी बाइडन की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। पिछले एक साल में कोरोना से निपटने में भी बाइडन प्रशासन को विफल माना गया है। हालांकि कोरोना विश्वव्यापी महामारी है और भारत जैसे देश तीसरी लहर से दो-चार हो रहे हैं। ओमिक्रॉन का असर जिस तरह से देखा गया उससे भी अमेरिकीयों में निराशा ही देखी गई है। कोविड के कारण सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। इसमें दो राय भी नहीं हो सकती पर महंगाई पर नियंत्रण नहीं होना भी बाइडन की विफलता का एक कारण माना जा रहा है। ऐसे ही अनेक कारण हैं जिससे बाइडन का ग्राफ लगातार डुबकी लगाए जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की नीतियों की बदौलत भारत से वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में हो रही भारी वृद्धि

दरअसल राष्ट्रपति बाइडन ने पिछले साल 6 जनवरी को दिए एक संबोधन में कहा था कि मैं राष्ट्रपति पद की शक्ति में विश्वास रखता हूं और उसका उद्देश्य देश को एकजुट करना है। दरअसल इस संबोधन पर बाइडन खरे नहीं उतरे हैं। यह अमेरिकीयों का मानना है। अफगानिस्तान पर निर्णय से कहीं ना कहीं अमेरिका की शक्तिशालिता पर प्रश्न उठा है तो लोगों में निराशा ही आई है। एक शक्तिशाली देश जिस तरह से किसी देश को अपने रहमो कदम पर छोड़ आया है वह विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाता है। इससे चीन और रूस को भी एक संदेश गया है कि अमेरिका की एक छत्रता में कमी आई है।  

हालात सामने हैं। सर्वे रिपोर्ट्स चेताने वाली है तो डेमोक्रेट्स में निराशा भी आ रही है। अमेरिका के वर्चस्व में कमी साफ दिखाई देने लगी है। आखिर राष्ट्रवादिता के युग में कठोर निर्णय लेने वाले व्यक्ति की छवि कुछ और ही होती है। अमेरिकी लोग अफगानिस्तान का निर्णय मैदान छोड़ कर भागने जैसा मानते हैं और यही कारण है कि लोगों में बाइडन से निराशा हुई है। अभी तो पूरे पूरे तीन साल का समय है। लोगों की धड़कन को देखकर बाइडन को अपनी छवि में सुधार लाना होगा तथा प्रबंधन और निर्णय के क्षेत्र में अपनी छवि छोड़नी होगी। लोग परिणाम से उतने प्रभावित नहीं होते जितने निर्णय से होते हैं।

  

-डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़