5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि के जीवन पर एक नजर

karunanidhi-news-live-from-chennai
शुभा दुबे । Aug 7 2018 8:22PM

द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि का आज निधन हो गया। करुणानिधि दक्षिण भारत की राजनीति के धुरंधर रहे हैं और रिकॉर्ड पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है।

द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि का आज निधन हो गया। करुणानिधि दक्षिण भारत की राजनीति के धुरंधर रहे हैं और रिकॉर्ड पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है। वह कभी चुनाव नहीं हारे लेकिन जीवन में कई ऐसे उतार चढ़ाव आये परंतु हिम्मत नहीं हारने का उनका जज्बा काम आया। आइए डालते हैं उनके जीवन पर एक नजर।

राजनीतिक उतार-चढ़ाव

  • तमिलनाडु की राजनीति के धुरंधर रहे हैं एम. करुणानिधि, 5 बार संभाली मुख्यमंत्री पद की कमान
  • 94 वर्ष की उम्र में चेन्नई के एक अस्पताल में सात अगस्त, 2018 को ली अंतिम सांस
  • जिंदगी में कभी चुनाव नहीं हारे करुणानिधि, 1969 से रहे हैं तमिलनाडु की राजनीति के केंद्र में, 1957 में पहली बार बने थे MLA
  • करुणानिधि ने 1969 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तबसे वह कभी विपक्ष में तो कभी सत्ता में रहे
  • 60 साल के लंबे राजनीतिक कॅरियर में करुणानिधि 12 बार विधानसभा के सदस्य रहे
  • जिस सीट से भी करुणानिधि ने चुनाव लड़ा, हमेशा जीत हासिल की, 2003 में अंतिम बार बने थे मुख्यमंत्री
  • करुणानिधि ने द्रमुक की स्थापना की और 10 बार इस पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली
  • भारत के वरिष्ठ नेताओं में से हैं करुणानिधि, उनके समर्थन से चली हैं केंद्र में कई सरकारें
  • करुणानिधि 14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर राजनीति में आने के लिए निकल पड़े थे
  • 1937 में दक्षिण भारत में हिंदी विरोध पर करुणानिधि ने 'हिंदी हटाओ आंदोलन' में भाग लिया था

नेता से हटकर कलात्मक पक्ष भी है

  • अपने प्रिय नेता को द्रमुक समर्थक कलाईनार कहकर बुलाते हैं, करुणानिधि सफल लेखक, कवि और विचारक भी हैं
  • 20 वर्ष की आयु में करुणानिधि ज्यूपिटर पिक्चर्स के लिए पटकथा लेखक के तौर पर काम करते थे
  • उनकी पहली फिल्म राजकुमारी काफी बड़ी हिट हुई थी, इससे पटकथा लेखक के तौर पर उनकी मांग बढ़ गयी थी
  • करुणानिधि ने शुरुआत में तमिल नाटक और फिल्मों के लिए पटकथा लिखने लगे
  • तमिल भाषा पर उनकी पकड़ देखते हुए उन्हें 'कुदियारासु' का संपादक बनाया गया
  • पेरियार और अन्नादुरई के बीच मतभेद के समय करुणानिधि अन्नादुरई के साथ गये

करुणानिधि की निजी जिंदगी पर नजर

  • करुणानिधि ने तीन शादियां कीं- पहली पत्नी का नाम पद्मावती, दूसरी का दयालु अम्माल और तीसरी का नाम रजति अम्माल है
  • करुणानिधि के लिए पार्टी ही सब कुछ रही है, पहली पत्नी पद्मावती के मृत्युशैया पर होने के बावजूद वह पार्टी की बैठक में व्यस्त थे
  • करुणानिधि के बचपन का नाम दक्षिणमूर्ति था, 1924 में थिरुक्कुवालाई गांव में जन्मे करुणानिधि के घर को म्यूज़ियम में बदल दिया गया है

विवादों में भी रहे हैं करुणानिधि

  • करुणानिधि की जयललिता से थी तगड़ी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, एक बार आधी रात को जयललिता ने कराया था करुणानिधि को गिरफ्तार
  • करुणानिधि अपने हिंदुत्व विरोधी रुख के कारण विवादों में भी रहे हैं, रामसेतु के खिलाफ उनके रुख की हुई थी आलोचना
  • करुणानिधि ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर ही उठा दिया था सवाल, पूछा था- कौन हैं राम? किस कॉलेज से इंजिनियरिंग की थी?
  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की जांच कर रहे जैन आयोग की अंतरिम रिपोर्ट में द्रमुक के लिट्टे से संबंधों की बात कही गयी थी
  • 2जी घोटाला मामले के छींटे करुणानिधि के परिवार पर भी पड़े थे, बेटी कनिमोझी को तिहाड़ जेल में कई दिन गुजारने पड़े थे

-शुभा दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़