कोरोनावायरस, लॉकडाउन, पालघर और कांग्रेस के आरोपों से जुड़े मुद्दे सप्ताह भर छाये रहे

palghar incident lockdown

प्रभासाक्षी के खास कार्यक्रम चाय पर समीक्षा में इस सप्ताह देखिये कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलते जाने की घटनाओं के बीच सरकार के अध्ययन का विश्लेषण। साथ ही जानिये क्यों नरेंद्र मोदी ही वह नेता हैं जो भारत और विश्व को इस संकट से उबार सकते हैं।

इस सप्ताह के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की बात करें तो कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दे देश और दुनिया में छाये रहे। लॉकडाउन से लोगों की समस्याएं बढ़ीं तो केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों को कुछ राहतें प्रदान कीं लेकिन असल समस्या प्रवासी श्रमिकों की बनी हुई है जो अलग-अलग राज्यों में खुद को फँसा हुआ महसूस कर रहे हैं और जल्द से जल्द अपने-अपने गृहराज्यों में लौट जाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: नर सेवा नारायण सेवा के मंत्र को जपते हुए संघ कर रहा है जरूरतमंदों की मदद

इसके अलावा पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग ने देश को झकझोर कर रख दिया। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी है लेकिन संत समाज राज्य की पुलिस पर विश्वास करने को राजी नहीं है इसीलिए केंद्र सरकार से माँग की जा रही है कि इस निर्मम हत्याकांड की सीबीआई से जाँच कराई जाये। इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी जमकर हो रही है।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम युवाओं को कट्टर बना रहा है तबलीगी जमात, ऐसे संगठन प्रतिबंधित होने चाहिए

उधर, यह सप्ताह राजनीतिक रूप से भी काफी सुर्खियों में रहा क्योंकि केंद्रीय दल का कुछ राज्यों में कोविड-19 की स्थिति को संभालने के लिए जाना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को रास नहीं आया। इसके साथ ही बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच भी काफी विवाद देखने को मिला। यही नहीं कांग्रेस ने भी राजनीतिक एकता तोड़ते हुए केंद्र सरकार पर नफरत का वायरस फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आंशिक कदम ही उठा रही है। कोटा से छात्रों को वापस बुलाने का मुद्दा भी विभिन्न राज्यों की सरकारों को परेशान करता रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़