बढ़ती उम्र में स्किन पर झुर्रियां आना आम बात है। झुर्रियां बढ़ती उम्र की कहानी खुद−ब−खुद बयां करती है। लेकिन इन झुर्रियों को कम करने में केला काफी कारगर होता है। इसके लिए पहले एक पका हुआ केला लीजिए और फिर इसे अच्छी तरह मैश कीजिए।
स्क्रब करने के बाद अच्छा सा फेसमास्क लगाना ज़रूरी है। कोई महंगा फेसपैक खरीदने से अच्छा है कि आप घर में मौजूद चीज़ों से ही कुदरती फेसपैक तैयार कर लें। जैसे- केले को मैश करके उसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से चेहरा धो लें।
आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर सेंसेटिव स्किन की महिलाएं मेकअप के दौरान होने वाली परेशानी को काफी हद तक कम कर सकती हैं।
गाजर पैक स्किन की रंगत निखारने में मददगार होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए गाजर, पपीता व दूध लेकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
यूं तो महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के पैक्स व मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन पील ऑफ मास्क की बात ही अलग है। यह स्किन को गहराई से क्लीन करने का काम करते हैं।
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि महिलाएं स्वभाव से अधिक भावुक होती हैं और किसी भी बात पर वह अपेक्षाकृत जल्दी रो पड़ती हैं। रोना कई मायनों में लाभदायक भी माना गया है क्योंकि इससे मन के भावों को व्यक्त किया जा सकता है।
अदरक के इस्तेमाल से आपके चेहरा का निखार बढ़ता है। अदरक के रस या पाउडर को गुलाब जल और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें फिर पानी से धो लें। चेहरा चमक उठेगा।
टमाटर और हल्दी की मदद से बनाया गया फेस पैक सर्दी के मौसम में स्किन को नमी प्रदान करने के साथ−साथ स्किन टोन को भी बेहतर बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले अच्छे से पका एक टमाटर लेकर उसे मैश कर लें।
शहद एंटी−बैक्टीरियल होने के साथ−साथ एक्ने की समस्या को भी दूर करता है। इतना ही नहीं, यह स्किन की नमी को बरकरार रखने के साथ उसे गहराई से क्लीन भी करता है। अगर सर्दी के मौसम में आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो इसका प्रयोग अवश्य करें।
यदि आप मुहांसों से परेशान रहते हैं और इसे रोकने के लिए हर तरह के फेसवॉश से लेकर क्रीम तक इस्तेमाल करके थक गई हैं, लेकिन पिंपल्स हैं कि रुकने का नाम ही नहीं लेते तो अब देसी इलाज करिए मेथी के साथ।