पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया, ''कैग ने ऐसी रिपोर्ट सौंपी जिसमें कोई उपयोगी जानकारी, विश्लेषण या निष्कर्ष का उल्लेख नहीं है। कैग ने देश के लोगों को निराश कर दिया।''
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी लड़ाकू विमान के लिए दसॉल्ट एविएशन के साथ समानांतर समझौता किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि अगर आप राफेल से जुड़ी कैग रिपोर्ट के 33 पृष्ठों को पढ़ेंगे तो सौदे के कई छिपे पहलुओं के बारे में पता चलेगा। इसमें विमानों की संख्या, कीमत और आपूर्ति के समय जैसे पहलू शामिल हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि राफेल सौदे पर कैग रिपोर्ट उस परीक्षा की तरह है जिसमें शिक्षक किसी छात्र को उत्तीर्ण होने के लिए तय न्यूनतम अंक हासिल कराने के लिए सभी नियमों को बदल देता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने उच्चतम न्यायालय के एक आदेश का भी हवाला देते हुए कहा कि गांधी ने समझौते के बारे में कथित रूप से झूठ बोला।
उनका इशारा स्वीडन के हथियार निर्माता एबी बोफोर्स और भारत के बीच 1986 में हुए 1,437 करोड़ के सौदे की तरफ था जो भारतीय सेना को 155 एमएम की 400 होवित्जर तोपों की आपूर्ति के सिलसिले में हुआ था।
कयांदे ने आरोप लगाया, ‘‘कैग रिपोर्ट में हेरफेर किये जाने की आशंका है जैसा अन्य संस्थानों के मामले में हुआ है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का पूर्व में दुरुपयोग किया गया है।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा ने (रक्षा सौदों में) बिचौलियों की व्यवस्था को खत्म कर दिया जो कांग्रेस के शासन में थी। उच्चतम न्यायालय को या कैग की रिपोर्ट में सरकार की ओर से कुछ खामी नहीं मिली है।’’
सोलहवीं लोकसभा के अंतिम सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले अपने धन्यवाद भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राफेल लड़ाकू जेट विमानों के दामों और उनकी जल्द आपूर्ति संबंधी सरकार की दलीलें भी ध्वस्त हो गयी हैं।