पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह ने कहा, निगाहें 2020 ओलंपिक पर लगी हैं

‘I want to continue till the Olympics’: Former captain Sardar Singh eyes Tokyo 2020 stint
[email protected] । Feb 15 2018 6:55PM

पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह भले ही अपने करियर के अंतिम छोर पर हों लेकिन उनका कहना है कि अभी वह खुद को 2020 तोक्यो ओलंपिक तक मौका देना चाहते हैं जिसके बाद ही अलविदा कहने पर फैसला करेंगे।

नयी दिल्ली। पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह भले ही अपने करियर के अंतिम छोर पर हों लेकिन उनका कहना है कि अभी वह खुद को 2020 तोक्यो ओलंपिक तक मौका देना चाहते हैं जिसके बाद ही अलविदा कहने पर फैसला करेंगे। करिश्माई मिडफील्डर सरदार पिछले कुछ समय से टीम से अंदर बाहर हो रहे हैं क्योंकि भारतीय पुरूष हॉकी टीम का प्रबंधन 2018 के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए सही संयोजन हासिल करने की मुहिम के तहत युवाओं को मौका देना चाहता है। सरदार पिछले साल भारत की एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा थे, उन्हें भारत के पिछले दो टूर्नामेंट -भुवनेश्वर में हॉकी विश्व लीग फाइनल और पिछले महीने न्यूजीलैंड के दौरे- की टीम से भी बाहर रखा गया था। वह अभी कोर संभावितों का हिस्सा हैं लेकिन यह देखना बाकी है कि टीम प्रबंधन इस अनुभवी खिलाड़ी के बारे में क्या सोच रहा है लेकिन वह काफी सकारात्मक हैं।

सरदार ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था कि मैं ओलंपिक तक खेलना जारी रखना चाहता हूं। 2019 में हमारे लिये ओलंपिक तैयारियों के अलावा कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है। मैं इस साल विश्व कप तक हाकी खेलूंगा।'' उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘लेकिन जिस भी अगले टूर्नामेंट में मुझे मौका मिलेगा, चाहे वह अजलन शाह हो, राष्ट्रमंडल खेल हो या कुछ और टूर्नामेंट हो, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़