इंग्लैंड को बराबरी की टक्कर देने को तैयार है ‘बेखौफ’ पाकिस्तान

''Fearless'' Pakistan ready to put England under pressure, says Arthur
[email protected] । May 23 2018 2:20PM

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि उनकी बेखौफ टीम शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये पूरी तरह से तैयार है।

लंदन। पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि उनकी बेखौफ टीम शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये पूरी तरह से तैयार है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरों पर जीत से वंचित रही इंग्लैंड टीम को अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा। विदेश दौरों पर पिछले 13 टेस्ट में वह जीत दर्ज नहीं कर सकी है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले आयरलैंड को पांच विकेट से हराया। आर्थर ने कहा, ‘‘हम यहां जीतने के लिये ही आये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जमात है जो युवा हैं और डरते नहीं है। अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके तो इंग्लैंड दबाव में आ जायेगा।’’ इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम अभी स्थिर नहीं है। कप्तान जो रूट को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर तीसरे नंबर पर रखा गया है जबकि विकेटकीपर जानी बेयरस्टा पांचवें और जोस बटलर सातवें नंबर पर होंगे। दो साल पहले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2-2 से ड्रा पर रोका था। उसके बाद से मिसबाह उल हक और यूनिस खान रिटायर हो चुके हैं लेकिन पाकिस्तानी खेमे को उम्मीद है कि अजहर अली और असद शफीक उनकी कमी पूरी करेंगे। वहीं पूर्व टेस्ट बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक पर भी नजरें होंगी जिसने अभी तक इस दौरे पर तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़